ETV Bharat / state

आप घर में रहें सुरक्षित इसलिए तैनात हैं 'कोरोना योद्धा'

author img

By

Published : May 4, 2020, 8:21 PM IST

कोरोना संकट काल में आपके घर तक वायरस न पहुंचे इसलिए शहर भर में दिन रात कोरोना वॉरियर्स तैनात हैं, जिनकी तैनाती को लेकर रात में सड़कों पर निकला ईटीवी भारत और जाना कैसे काम कर रहे हैं कोरोना योद्धा..

Corona Warriors in Chhindwara
तैनात हैं 'कोरोना योद्धा'

छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी आपके घर तक ना पहुंचे इसलिए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए कोरोना वायरस मैदान पर दिन-रात डटे हुए हैं, ऐसे ही योद्धाओं का हौसला बढ़ाने आधी रात को शहर के प्रमुख चौराहों पर पहुंचा ईटीवी भारत. कोरोना संकट काल में आपके घर तक वायरस न पहुंचे इसलिए कोरोना वॉरियर्स 24 घंटे काम कर रहे हैं. देर रात ईटीवी भारत में सड़कों पर निकला और जाना कैसे काम कर रहे है कोरोना योद्धा...

तैनात हैं 'कोरोना योद्धा'

रात 11:30 बजे- वीएलसी चौक
शहर के सबसे मुख्य चेकिंग प्वाइंट वीएलसी चौक जहां पर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के रास्ते सहित सारे यात्री और मजदूर छिंदवाड़ा में प्रवेश करते हैं. यहां पर प्रशासन ने एक टेंट पुलिस के लिए बनाया है. तो दूसरा टेंट स्वास्थ्य विभाग के योद्धाओं का है, जो बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य चेकअप कर उन्हें जरूरी सलाह देते हैं.वहीं पुलिसकर्मियों के जवान चिंता किए हुए अपना फर्ज निभाते नजर आए खास बात यह है. दिनभर की धूप के बाद भी रात में चेहरे में उसी उम्मीद के साथ महिला पुलिसकर्मी भी देशभक्ति का जज्बा लेकर शिद्दत से कोरोना वायरस को मात देते नजर आई.

रात 12 बजे- जिला अस्पताल गेट नंबर-3
अस्पताल गेट नंबर-3 के इलाके में सभी योद्धाओं के अलावा शहर को साफ और बीमारी मुक्त रखने के लिए सड़कों पर झाड़ू लगाते नजर आए शहर के सफाईकर्मी. ईटीवी भारत में जब उनसे चर्चा की तो उनका कहना था कि कोरोना वायरस का डर उन्हें भी लगता है लेकिन शहर साफ रहे और शहर में किसी तरीके की बीमारी ना आने पाए, ये उनका पहला फर्ज है. इसलिए वो पूरी सुरक्षा के साथ अपना फर्ज निभा रहे हैं.

रात 12:30 बजे -फब्बारा चौक
शहर का हृदय स्थल मुख्य बाजार फव्वारा चौक पॉइंट में कई पुलिसकर्मी ड्यूटी में मुस्तैदी से तैनात थे, कुछ देर बाद ही इसी पॉइंट पर कोतवाली टीआई विनोद कुशवाहा पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनका हर सिपाही से लेकर अधिकारी पूरी शिद्दत ईमानदारी और लगन से काम कर रहा है. इतने दिनों की नौकरी में किसी को भी जरा सी खींझ तक नहीं आई. यहां तक कि उनके कर्मचारी ड्यूटी ही नहीं जरूरत पड़ने पर गरीबों को राहत भी पहुंचा रहे हैं.

कहा जा सकता है कि कोरोना के असली योद्धा मैदान पर डटे पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी के अलावा राजस्व का अमला अपनी पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है इसी का नतीजा है कि कहीं छिंदवाड़ा यलो जोन से ग्रीन जॉन की तरफ बढ़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.