ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा छिपा रही सरकार: कांग्रेस

author img

By

Published : May 12, 2021, 2:06 PM IST

कांग्रेस जिलाअध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे और जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने जिला प्रशासन पर कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है.

Congress accused the district government of hiding data
कांग्रेस ने लगाए जिला सरकार पर आंकड़े छुपाने का आरोप

छिंदवाड़ा। कांग्रेस जिलाअध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे और जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन और सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी थी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के प्रयासों के कारण छिंदवाड़ा की जनता को ऑक्सीजन सिलेंडर, इंजेक्शन और दवाइयां उपलब्ध कराई गई है.

कांग्रेस ने लगाए जिला सरकार पर आंकड़े छुपाने का आरोप

विधायक सुनील उईके ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप

जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने कहा है कि जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े प्रशासन दे रहा है, वो गलत है. अगर आज छिंदवाड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या चेक किया जाए, तो 1000 से 1200 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिलेंगे. वहीं, जिले में चल रही समस्याओं को लेकर 6 विधायकों द्वारा फवारा चौक पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए धरना दिया गया था, जिसके बाद सभी विधानसभा में 340 बेड की व्यवस्था की गई.

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर पर साधा निशाना

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना प्रभारी मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री झूठ बोलने वाले लोग हैं. इनके दबाव में कलेक्टर सही नहीं बोलते हैं. छिंदवाड़ा में संक्रमण के चलते सही इलाज नहीं होने के कारण जिले में लगातार मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं, जिसे प्रशासन छुपा रहा है. कांग्रेस कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े जल्द ही सबूत के साथ बताएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.