ETV Bharat / state

Kamal Nath पर भाजपा ने उठाए सवाल, कहा अपनी सरकार में ठेकेदार को दिया था 500 करोड़ का एडवांस

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 7:47 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कन्हान काम्प्लेक्स को एडवांस पेमेंट करने का कमलनाथ द्वारा भाजपा पर आरोप लगाने के बाद भाजपा आक्रामक हो गई है. पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने उल्टा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाया कि उनकी सकार के दौरान 2020 में कन्हान काम्प्लेक्स को 500 करोड़ का एडवांस पेमेंट हुआ है.

छिंदवाड़ा। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि "42 साल से छिंदवाड़ा की जनता को ठग रहे हैं कमलनाथ. उन्होंने अपनी 15 महीने की सरकार में भी जनता को लूटा. कमलनाथ ने किसानों का 2 लाख तक का कर्ज भी माफ नहीं किया. युवा बेरोजगारों को 4 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, जबकि कमलनाथ ने कन्हान काम्प्लेक्स के 500 करोड़ का एडवांस पेमेंट देकर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया और जनता में भ्रम फैलाकर भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. कमलनाथ झूठे हैं और झूठ बोलकर बार-बार जनता को लूटते हैं". विवेक बंटी साहू ने ये बातें कमलनाथ के बयान कि भाजपा की सरकार में कन्हान काम्प्लेक्स को एडवांस पेमेंट हुआ है के जवाब में कहीं. (BJP Targeting Kamal Nath)

MP Congress अध्यक्ष कमलनाथ ने CM शिवराज सिंह चौहान को बताया शिलान्यास मंत्री, छिंदवाड़ा से ले रहे हैं बदला

जनता में झूठ फैला रहे हैं कमलनाथ: साहू ने बताया कि कमलनाथ के कार्यकाल के दौरान इनकी सरकार गिरने के 20 दिन पहले इन्होंने 500 करोड़ का एडवांस पेमेंट किया. अब यह जनता में झूठ फैला रहे हैं की भाजपा सरकार में पेमेंट हुआ. छिंदवाड़ा की जनता का कोई भी व्यक्ति सूचना के अधिकार में एडवांस पेमेंट की जानकारी निकाल कर देख सकता है कि भुगतान कब हुआ है.

ऐसे हुआ था एडवांस पेमेंट: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि 25 फरवरी 2020 से लेकर 17 मार्च 2020 तक पूरा भुगतान कन्हान कॉम्प्लेक्स की कंपनी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किया गया. इस समय प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी और वो झूठ बोल रहे हैं कि भाजपा की सरकार में पेमेंट हुआ है. साहू ने बताया कि "25 फरवरी 2020 को पहला पेमेंट 24 करोड़ 56 लाख 26 हजार 379 रुपए, 25 फरवरी को ही 24 करोड़ 83 लाख 41 हजार 197 रुपये का भुगतान हुआ है. इसी तरह 26,27 और 28 फरवरी 2020 को भी पेमेंट हुआ है. साहू ने बताया कि 5 मार्च 2020 को 24 करोड़ 82 लाख 11 हजार 923 रुपए का पेमेंट हुआ है. इसी तरह 6 और 7 मार्च को भी पेमेंट हुआ है. 17 मार्च 2020 तक पेमेंट हुए है. इस तरह लगभग 500 करोड़ के एडवांस पेमेंट हुए हैं. इस दौरान कमलनाथ की सरकार थी जिन्होंने एडवांस पेमेंट कर करोड़ों का कमीशन खाया है. इस मामले में कमलनाथ के खिलाफ जांच चल रही है.(Advance payment to Kanhan Complex)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.