ETV Bharat / state

नकुल नाथ के लंका विध्वंस वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार,'पिता-पुत्र की रामायण अलग क्यों है'

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 2:00 PM IST

सांसद नकुल नाथ ने बयान दिया था की हनुमान जी ने छिंदवाड़ा में लंका विध्वंस की रणनीति बनाई थी. जिसको लेकर बीजेपी ने सवाल उठाए है. बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू का कहना है कि आखिर पिता और पुत्र की रामायण अलग क्यों है.

MP Nakula Nath
सांसद नकुल नाथ

छिंदवाड़ा। जिले के 2 दिनों के दौरे पर आए सांसद नकुल नाथ धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने राम वनवास और लंका दहन से जुड़ा हुआ एक बयान दिया है. जिसके बाद बीजेपी ने नकुलनाथ के धार्मिक ज्ञान सवाल खड़े करते हुए निशाना साधा है.

बीजेपी ने उठाया सवाल
नकुल नाथ का बयानसांसद नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा जिले के चांद में हो रही रामकथा में शामिल होते हुए कहा कि छिंदवाड़ा जिले का राम भगवान से गहरा नाता है. दरअसल वे वनवास के दौरान जब चित्रकूट से चले थे और दक्षिण की तरफ जा रहे थे. तो उन्होंने आज के समय में पेंच नेशनल पार्क कहलाने वाले जंगल में काफी साल बिताए थे. इतना ही नहीं सौसर के जामसांवली में विराजित चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर में एक पेड़ है. जिसके नीचे ही बैठकर हनुमान ने लंका विध्वंस के लिए वानर सेना के साथ बैठकर रणनीति बनाई थी.बीजेपी ने उठाए धार्मिक ज्ञान पर सवालनकुल नाथ के इस बयान पर बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा है कि कल तक इन्हीं की कांग्रेस पार्टी राम के अस्तित्व पर सवाल उठाती थी, जो आज राजनीतिक लाभ साधने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. क्योंकि इतिहास में ऐसी कोई तथ्य नहीं है. जिससे यह साबित हो कि हनुमान जी ने छिंदवाड़ा में लंका विध्वंस की रणनीति बनाई थी.राम पथ वनगमनमे क्यों नहीं किया शामिलविवेक बंटी साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर वनवास के दौरान श्री राम छिंदवाड़ा से होकर गुजरे थे. तो उनकी ही सरकार में उन्होंने राम वन गमन बनाने का निर्णय लिया था. फिर उन्होंने छिंदवाड़ा को उसमें क्यों शामिल नहीं किया गया. आखिर पिता और पुत्र की रामायण अलग क्यों है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.