ETV Bharat / state

80 साल का बुजुर्ग फिर हुआ 'जिंदा'

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 3:05 PM IST

80 साल के बुजुर्ग को आखिरकार अपनी जमीन वापस मिल गई. उसके भतीजे ने कागजों में हेरफेर कर उसकी जमीन हड़प ली थी. प्रशासन ने इस बुजुर्ग को कागजों में मृत दिखा दिया था.

old man got justice
बुजुर्ग को मिला न्याय

छतरपुर । ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. राजनगर तहसील के गड़ा गांव में एक बुजुर्ग को उसकी जमीन वापस मिल गई है. उसके भतीजे ने धोखे से उसकी जमीन हड़प ली थी.

दरअसल ये बुजुर्ग दो भाई थे. एक भाई की मौत हो गई थी. लेकिन राजस्व विभाग ने गलती से कागजों में जीवित दूसरे भाई को मार दिया था. ऐसे में जीवित बुजुर्ग के भतीजे ने उसे मृत बताकर उसकी जमीन छल कपट से हड़प ली थी. इसके बाद 80 साल का बुजुर्ग खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर दर भटक रहा था. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद प्रशासन ने मामले की ओर ध्यान दिया. प्रशासन ने गलती को सुधारा और बुजुर्ग को अपनी जमीन वापस मिल गई.

फिर से जिंदा हुआ बुजुर्ग

अब इस बात की जांच होनी चाहिए, कि बुजुर्ग की जमीन हड़पने के खेल में प्रशासन का कौन सा अफसर या कर्मचारी शामिल था. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.