ETV Bharat / state

क्राइसिस समिति की मीटिंग में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बेहद गंभीर दिखे सांसद

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 8:36 PM IST

एमपी के छतरपुर में शुक्रवार को खुजराहो सांसद वीडी शर्मा क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग में शामिल हुए. यहां उन्होंने कोरोना को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

crisis committee meeting
क्राइसिस समिति की मीटिंग

छतरपुर। खजुराहो के होटल झंकार में आयोजित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग के दौरान खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद विष्णु दत्त शर्मा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मीटिंग के दौरान बेहद गंभीर दिखाई दिए. इस दौरान वह कई बार विभिन्न कमियों को देखकर आक्रोशित भी हुए. इतना ही नहीं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को हिदायत देते हुए यह भी कहा कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सांसद ने अधिकारियों को दिए निर्देश.

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सांसद ने दिए निर्देश
खजुराहो क्षेत्र में कोविड-19 के अटैक को लेकर सांसद खजुराहो ने जिले के आला अधिकारियों के समक्ष स्पष्ट शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाए और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जो भी कमी हो उन्हें पूरा किया जाए. खजुराहो में एंबुलेंस की समस्या को लेकर उन्होंने सांसद निधि से एक एंबुलेंस देने की घोषणा भी की. इसके अलावा खजुराहो अस्पताल तथा राजनगर सहित ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 को लेकर सतर्क रहने, खजुराहो में एनटीपीसी द्वारा प्रदत्त एंबुलेंस को सही तरीके से संचालित करने, खजुराहो अस्पताल में ऑक्सीजन, टेस्टिंग तथा वैक्सीनेशन एवं दवाइयों की समुचित व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए.

खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने NH 75 की अनिमितताओं पर दिया बड़ा बयान

सांसद ने कहा कि जो भी कमी हो उन कमियों को बताएं, हम उन्हें पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को कोई असुविधा न होनी चाहिए. बैठक के दौरान भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया ने जिला चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर भी कई सवाल किए एवं विभिन्न विसंगतियों एवं असुविधाओं को दूर करने हेतु सांसद से अनुरोध किया. जिस पर उपस्थित आला अधिकारियों को शीघ्र ही इन समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित भी किया गया.

सांसद ने की पत्रकारवार्ता
सांसद खजुराहो के द्वारा पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि खजुराहो में विभिन्न योजनाओं को लेकर कार्य चल रहा है. जो शीघ्र ही पूरे होंगे उनमें खजुराहो से खरोही मार्ग, पायल तिराहा से बंदरपुरवा, आश्रय स्थल निर्माण, खजुराहो से खूढर नदी से नोरीपुरवा मार्ग, महिला उत्थान विकास कार्य, ऑडिटोरियम का निर्माण, नगर परिषद का नवीन कार्यालय निर्माण कार्य तथा राज नगर में नवीन बस स्टैंड आदि हैं. जिला क्राइसिस मैनेजमेंट मीटिंग कि इस महत्वपूर्ण मीटिंग में जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, एसडीएम राजनगर डीपी द्विवेदी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.