ETV Bharat / state

MP Chhatarpur: मंदिर की संपत्ति को लेकर ग्रामीणों व पुजारियों के बीच विवाद

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 7:13 AM IST

छतरपुर जिले के गांव बारी में मंदिर के पुजारियों व ग्रामीणों के बीच तनाव व्याप्त है. मंदिर की संपत्ति को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा तो पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस थाने पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें सख्ती से समझाया.

Dispute between villagers and priests
मंदिर की संपत्ति को लेकर ग्रामीणों व पुजारियों के बीच विवाद

छतरपुर। जिला मुख्यालय से लगे बारी ग्राम में मंदिर का विवाद थाने तक पहुंच गया. मंदिर के पुजारियों एवं स्थानीय ग्रामीणों में मंदिर की संपत्ति एवं फसल के पैसों को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे. ग्रामीणों ने थाने के घेराव का प्रयास किया. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के अपने-अपने तर्क हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फसल के रुपयों को लेकर विवाद : गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छतरपुर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बारी में मंदिर में फसल से आए पैसों को लेकर पुजारियों एवं ग्रामीणों में विवाद हो गया. जिसके बाद मामला थाने पहुंचा और बड़ी संख्या में ग्रामीण गढ़ीमलहरा थाने पहुंच गए. जिसके बाद ग्रामीण थाने का घेराव करने लगे. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण आक्रोशित हो गए. विवाद की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके ग्रामीणों को वहां से खदेड़ा.

ये खबरें भी पढ़ें..

मौके पर पहुंचे एएसपी : घटना की जानकारी लगते ही मौके पर छतरपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे एवं स्थिति पर काबू किया. उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी. एएसपी का कहना है कि विवाद मंदिर के पैसों एवं संपत्ति को लेकर है. इसका निराकरण करने के लिए एडिशनल एसपी ने जिले के राजस्व अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराने का आश्वासन दिया है. एएसपी ने पूरे मामले में कहा कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.