ETV Bharat / state

ट्रेनों का संचालन शुरु, खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेन भी चालू हुई

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 1:22 AM IST

आज से ट्रेनों का संचालन शुरु हुआ है, वहीं खजुराहो से खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन भी आज से शुरु की गई जहां आज काफी संख्या में लोगों ने सफर किया और ट्रेन प्रारंभ होने की खुशी भी जाहिर की.

Khajuraho-Kurukshetra Express train started today
खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेन आज से शुरू

छतरपुर। लंबे समय से जिले के लोगों को खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन चलने का इंतजार था, पहले यह ट्रेन अप्रैल माह में शुरू होने वाली थी. लैकिन कोरोना संक्रमण के कारण ऐसा नहीं हो पाया. वहीं 5 सितंबर शनिवार को रेलवे मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 12 सितंबर से खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन शुरू होगी.

Thermal screening of all passengers
सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई

रेलवे प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया की12 सितंबर से खजुराहो से गाड़ी संख्या 01841(प्रतिदिन) खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन शाम 06:35 से चलकर यह ट्रेन दूसरे दिन दोपहर 12:40 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी. तो वही 13 सितंबर को कुरुक्षेत्र से गाड़ी संख्या 01842(प्रतिदिन) सुबह 08:00 बजे चलकर अगले दिन 02:55 बजे खजुराहो पहुंचेगी. बता दे खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी जिसमे खजुराहो से चलने के बाद छतरपुर, ईसानगर, खड़कपुर, टीकमगढ़, उदयपुरा, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, छाताकोशीकला, होडल होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंचेगी.

इसके साथ ही अन्य ठहराव में पलवल,फरीदाबाद,निजामुद्दीन, नई दिल्ली,सब्जी मंडी, सोनीपत, समालखा, पानीपत, करनाल, नीलोखेड़ी में भी रुकेगी. खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन में कुल 21कोच होंगे जिसमे एसएलआर, डी-02, सामान्य श्रेणी-10, स्लीपर श्रेणी-05, वातानुकूलित प्रथम सह दुतीय श्रेणी-01, वातानुकूलित तृतीया श्रेणी-02, वातानुकूलित दुतीय श्रेणी-01 प्रकार के कोच होंगे. ट्रेन खजुराहो से 6:30 पर शुरु होकर दिल्ली लगभग 8:25 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन के शुरु होने से लोगों ने खुशी जाहिर की.

दरअसल 12 सितंबर यानी शनिवार से शुरु हुई ट्रेन से खजुराहो से ग्वालियर जा रहे राम बाबू दिवेदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, ट्रेन के प्रारंभ होने से सफर आसान होगा और जो लोग कोरोनावायरस के कारण फंसे हुए थे वह अपने काम धंधे के चलते बाहर जाकर अपना कार्य भी शुरु कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेन बंद होने से प्राइवेट टेक्सी से लोगों को जाना पड़ रहा था जो काफी मंहगा सफर था, वहीं ट्रेन प्रारंभ होने से लोगों का सफर भी आसान होगा और खर्च भी कम लगेगा.

ग्राम टिकरी के पूर्व सरपंच एवं स्थानीय भाजपा नेता बृज गोपाल अवस्थी ने इस ट्रेंन के शुरु होने से खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से दिल्ली के अलावा अन्य शहरों तक जाने के लिए भी रास्ता आसान होगा. वहीं चंद्रनगर निवासी मनीष खटीक ने इस ट्रेन के शुरु होने से खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, उन्होंने रेलवें मंत्रालय चेयरमैन को पत्र के माध्यम से मांग की थी कि खजुराहो स्टेशन से पर्यटकों के लिए और स्थानीय नागरिकों, क्षेत्र वासियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का संचालन शुरु करे और ट्रेन संख्या बढ़ाई जाए. ट्रेन शुरु होने से काफी खुशी है और उन्होंने उम्मीद की है कि आगे आने वाले दिनों में और भी ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होगा. बता दें रेलवे स्टेशन पहुंचे सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.