ETV Bharat / state

रेलवे के दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों की हड़ताल शुरू, सुपरवाइजर पर लगाया पैसे काटने का आरोप

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 6:44 PM IST

विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में रेलवे के दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों को वेतन काट के दिया जा रहा है जिसके विरोघ में सभी हड़ताल पर चले गए हैं. साथ ही सफाई कर्मियों ने सुपरवाइजर पर पैसे काटने के आरोप लगाए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Railway daily wage earners strike, allegations of cutting money on supervisor
रेलवे के दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों ने की हड़ताल

छतरपुर। कोरोना के कारण पहले ही लोगों के सामने घर चलाना मुश्किल हो रहा है, वहीं विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में रेलवे सफाई कर्मियों को कम वेतन दिया गया है, जिसके कारण वह हड़ताल पर चले गए हैं.

सफाई कर्मियों ने सुपरवाइजर पर पैसे काटने का आरोप लगाया है. 25 सफाई कर्मीयों का वेतन रेलवे के ठेकेदार और सुपरवाइजर की मिली भगत के चलते काटकर दिया जा रहा है.

हड़ताल पर बैठी महिला सफाईकर्मी किरण वाल्मीकि ने सुपर वाइजर पर रुपये काटने के आरोप लगाए हैं. जिससे रेलवे स्टेशन की सफाई कार्य पर रोक लगा दिया गया है और अपनी पूरी वेतन की मांग पर महिलाएं अड़ी हैं, ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके.

सफाई कर्मियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौरान भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई है. ऐसे में उन्हें पुरुकृत करने की बजय उनका वेतन काटा जा रहा है. सफाई कर्मियों ने कहा कि दूसरी भर्ती नहीं होने देंगे और न ही काम किया जाएगा, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जातीं. वहीं हर दिन हड़ताल पर बैठने की धमकी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.