ETV Bharat / state

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रसिद्ध मतंगेश्वर महादेव मंदिर में किए दर्शन

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:30 PM IST

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक दिन के खजुराहो दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने खजुराहो के प्रसिद्ध मतंगेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. साथ ही कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने की कामना की.

VD Sharma visited the famous Matangeshwar Mahadev temple
वीडी शर्मा ने प्रसिद्ध मतंगेश्वर महादेव मंदिर में किए दर्शन

छतरपुर। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक दिन के खजुराहो दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने खजुराहो के प्रसिद्ध मतंगेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. साथ ही कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने की कामना की.

वीडी शर्मा ने प्रसिद्ध मतंगेश्वर महादेव मंदिर में किए दर्शन

खजुराहो के प्रसिद्ध मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोले बाबा की पूजा अर्चना की. उन्होंने भगवान से कोरोना संकट से निजात पाने की कामना की. पूजा अर्चना के बाद वीडी शर्मा ने कहा कि भगवान मतंगेश्वर शीघ्र ही इस क्षेत्र से कोरोना काल जैसी महामारी को दूर भगा देंगे. और खजुराहो के पर्यटन व्यवसाय जो कि नीचे स्तर पर चला गया है, शीघ्र ही यहां का पर्यटन व्यवसाय भी बढ़ेगा ऐसी उन्होंने मंदिर में कामना की है. इस अवसर पर वीडी शर्मा के साथ जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया और पंडित सुधीर शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.