ETV Bharat / state

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले-मेरा किसी राजनीतिक दल से कनेक्शन नहीं

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 5:45 PM IST

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साफ कहा है कि उनका किसी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए कई लोग भ्रामक पोस्ट कर रहे हैं.

Bageshwar Dham
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले राजनीतिक दल से कनेक्शन नहीं

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले राजनीतिक दल से कनेक्शन नहीं

छतरपुर। प्रसिद्ध कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि उनकी कोई निजी पार्टी नही है. हम सभी लोगों से जुड़े हुए हैं. एक निजी पंथ, निजी विचारधारा में बागेश्वर धाम कभी नहीं जुड़ सकता है. क्योंकि हमारा कोई राजनैतिक विषय नहीं है. ये सनातन धर्म का विषय है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर अलग-अलग पार्टियों को जोड़ते हुए पोस्ट वायरल हो रहे हैं. कुछ पोस्ट में यह लिखकर वायरल किया जा रहा था कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कमलनाथ के नजदीक माने जाते हैं और उन्हीं के लिए आने वाले समय में छतरपुर से लेकर ओरछा तक पैदल यात्रा करेंगे.

बागेश्वर धाम में होली उत्सव : दरअसल, इन दिनों बागेश्वर धाम में होली उत्सव मनाया जा रहा है. जहां पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने भक्तों के साथ होली उत्सव मनाया. जहां हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. राजनैतिक पार्टी के सपोर्ट को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रश्न हमसे न पूछें जाएं. न ही किसी राजनैतिक पार्टी से हमें जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि ये धाम सभी के लिए है. यहां किसी एक व्यक्ति विशेष एवं पार्टी विशेष की बात नहीं होती है. होली के मद्देनजर बागेश्वर धाम के मंच पर बीजेपी, कांग्रेस के कई विधायक और नेता देखे गए, जिसके बाद एक बार फिर राजनीति गरमा गई और लोग इसे आने वाले चुनावों को लेकर जोड़कर देखने लगे हैं.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

धाम में नेताओं की हलचल बढ़ी : गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की प्रसिद्धि को देखकर लगभग सभी दलों के नेता उनके दरबार में लगातार हाजिरी लगा रहे हैं. आगामी चुनाव को देखते हुए हर नेता बागेश्वर धाम का आशर्वाद लेना चाहता है. इसी को देखते हुए नेता पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कथा करवाने को बेताब हैं. कई नेता कथा करा चुके हैं तो कई नेता कतार में हैं. सभी नेताओं की कोशिशि रहती है कि पंडितजी हमारे चुनाव को लेकर कुछ बोल दें. लेकिन धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान से नेताओं का झटका लगना तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.