ETV Bharat / state

बुरहानपुर: चूना भट्टा के रहवासियों ने किया उपचुनाव का बहिष्कार, फिर भी नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 12:29 PM IST

नेपानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव जारी है. इस बीच चूना भट्टा के रहवासियों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. लोगों ने मतदान शुरू होने के 3 घंटे बाद तक मतदान नहीं किया.

Villagers boycott by-election in a village in Burhanpur
ग्रामीण चुनाव बहिष्कार

बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव जारी है. इस बीच चूना भट्टा के रहवासियों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. लोगों ने मतदान शुरू होने के 3 घंटे बाद तक मतदान नहीं किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि, जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों ने उनके लिए कोई काम नहीं किए हैं. जमीन का पट्टा, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर उन्होंने पहले ही चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद प्रशासन ने उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया. यही वजह है कि, मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है.

रहवासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार

बता दें, मतदान शुरू होने के करीब 3 घंटे तक स्थानीय लोगों मतदान करने नहीं पहुंचे थे, इसके बावजूद कोई जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि इन लोगों को मनाने नहीं पहुंचा. नेताओं के जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने चुना भट्टी इलाके में किसी भी जनप्रतिनिधि को प्रवेश नहीं करने दिया.

इससे पहले बीजेपी की सुमित्रा देवी को उल्टे पांव यहां से लौटना पड़ा था. इसके साथ ही कांग्रेस के रामकिशन पटेल को भी ग्रामीणों उल्टे पांव वापस कर दिया था. ग्रामीणों ने जरूरी मूलभूत सुविधा मुहैया कराने की मांग की है. ग्रामीणों की माने तो, उनके क्षेत्र का पर्याप्त विकास नहीं हुआ है. जिसके चलते उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा. बता दें, 28 सीटों पर उपचुनाव जारी है, अभी तक 26.7 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.