ETV Bharat / state

कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन में नियमों का उल्लंघन, रिटर्निंग ऑफिसर ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 10:15 AM IST

नेपानगर में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन आमसभा के लिए जिन प्रतिनिधियों ने अनुमति ली थी, रिटर्निंग ऑफिसर विशा माधवानी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं.

case against bjp and congress representatives
सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ी धज्जियां

बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा सीट पर 3 नवंबर 2020 को उपचुनाव के लिए मतदान होना है, जिसको लेकर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के चलते बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी ने रिटर्निंग अधिकारी विशा वाधवानी के पास अपने-अपने नामांकन मंगलवार को दाखिल कराए. इस दौरान दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाईं थी. सोशल मीडिया और मीडिया में तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर विशा माधवानी ने दोनों दलों के लिए आमसभा की अनुमति लेने वाले प्रतिनिधियों को नोटिस जारी कर बुधवार शाम पांच बजे तक जवाब तलब किया. इस दौरान उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं होने के बाद दोनों प्रतिनिधियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

case against bjp and congress representatives
जारी किया नोटिस

बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रादेवी कास्डेकर की आमसभा के लिए अधिवक्ता और बीजेपी कार्यकर्ता संजय कुमार अहिरे ने अनुमति ली थी. तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल की सभा के लिए कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जगमीत सिंह जॉली ने अनुमति ली थी. दोनों ने तय समयावधि में अपने-अपने जवाब पेश किए. लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर जवाब से संतुष्ट नहीं हुईं. उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह से मार्गदर्शन के बाद सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सुंदरलाल ठाकुर को दोनों प्रतिनिधियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

ये भी पढ़ें- नवरात्रि में खुलेंगे प्रदेश के सभी मंदिर, CM शिवराज सिंह ने ट्वीट के जरिए की लोगों से ये अपील

नामांकन के दौरान आमसभा में क्या हुआ-

  • मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अंबेडकर चौराहे पर एकत्रित होकर संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली निकाली थी.
  • वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर मातापुर बाजार में आम सभा को संबोधित किया.
  • इस दौरान दोनों ही पार्टियों के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.
  • कई कार्यकर्ता बिना मास्क भी देखे गए.
  • दोनों ही दलों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए भारी संख्या में भीड़ जुटाई थी.

पढ़ें पूरी खबर- बुरहानपुर में कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशी ने दाखिल किया अपना नामंकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.