ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव 2020: मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 3:16 PM IST

नेपानगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, जिसमें मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित की गई है. पढ़िए पूरी खबर..

Distribution of election materials
मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित

बुरहानपुर। जिले की नेपानगर विधानसभा सीट पर भी 3 नवंबर 2020 को वोटिंग होनी है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 2 लाख 41 हजार 633 मतदाताओं के मतदान के लिए 352 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 82 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जबकि 1 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. इसके अलावा 28 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सभी महिला कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है.

मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित

इसी के साथ जीजामाता महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में दो चरणों में मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित की गई. मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए 116 बस अधिग्रहित की गई हैं. इनमें से 10 बसों को रिजर्व रखा गया है, ताकि बसें खराब होने की स्थिति पर तुरंत रिजर्व कोटे से बस को भेजा जा सकें, जिससे मतदान दल समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

पढ़े: उपचुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, पोलिंग बूथ को बनाया जा रहा आदर्श मतदान केंद्र

बता दें कि, इस दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सेनिटाइजर, मास्क और हैंड ग्लब्स उपलब्ध कराए गए हैं. कई मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं, जहां व्हीलचेयर उपलब्ध होंगे. जिला प्रशासन ने मतदान के दौरान करीब 25 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं, जो लगातार निगरानी करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.