ETV Bharat / state

Burhanpur News: नेपानगर में 250 मकानों पर चला बुलडोजर, पुलिस प्रशासन सख्त

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 6:42 PM IST

बुरहानपुर के नेपानगर में शनिवार को 250 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस विभाग के एसटीएफ की टुकड़ी और 4 जिलों से आई पुलिस फोर्स शामिल हैं.

Burhanpur News
नेपानगर में मकानों पर चली बुलडोजर

नेपानगर में मकानों पर चली बुलडोजर

बुरहानपुर। नेपानगर के ग्राम बाकड़ी वन चौकी लूट का मुख्य आरोपी फूलसिंह एवं रेर सिंह के मकानों को जेसीबी और बुलडोजर से जमीदोंज किया गया है. यह कार्रवाई सिवल और पानखेड़ा के जंगल में बने फूलसिंह के आड़े में बने 250 मकानों को ध्वस्त कर की गई. यह कार्रवाई में 4 बुलडोजर/जेसीबी, 8 वाहन से की गई है. इस दौरान 4 जिलों की पुलिस की तैनाती की गई है.

अतिक्रमणकारियों का मकान ध्वस्त: प्रशासन पूरी रणनीति के साथ क्षेत्र पानखेड़ा में अतिक्रमणकारियों द्वारा बनाए गए मकानों को ध्वस्त कर रही है. यह कार्रवाई डीआईजी तिलक सिंह, कलेक्टर भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में की गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक 250 मकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई की गई है. कार्रवाई अभी जारी है.

Also Read: रेप से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी: बीते शुक्रवार सुबह पुलिस थाने पर हुए हमले के बाद से पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है. शनिवार को पुलिस प्रशासन ने ग्राम सिवल एक हजार से अधिक का पुलिस बल ले जाकर पूरे गांव को छावनी बनाकर कार्रवाई करते हुए बंदूक लूट के आरोपी और उसके साथियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई थी. इसी कड़ी में आज बाकडी वन चौकी लूट के मुख्य आरोपी फूलसिंह एवं रेरसिंग के मकानों को तोडने की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही फूलसिंह द्वारा तैयार किए गए 250 मकानो को जमींदोज किया गया है. अभी यह कार्रवाई आगे जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.