ETV Bharat / state

नहीं थम रहे दुष्कर्म के मामले, पड़ोसी ने मासूम को बनाया हैवानियत का शिकार, गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 8:41 AM IST

रीवा में लूट, हत्या, डकैती, फिरौती से लेकर रेप जैसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, यहां हुए हाई प्रोफाइल रेप के बाद तो पुलिस और सारकार ने कार्रवाई का खूब घुनघुना बजाया. कमर तोड़ देने की बात कही गई, लेकिन मामलों में ना तो कमी आई ना ही अपराधियों में पुलिस का खौफ. यहां एक बच्ची को उसके पड़ोसी ने ही हवस का शिकार बना लिया. हालांकि, आरोपी को जेल भेज दिया गया है लेकिन कानून व्यवस्था को लेकर प्रश्न उठ रहे हैं.

Rewa bichhiya 6 varshiy Masoom bacchi dushkarm
रीवा दुष्कर्म का मामला

पड़ोसी ने मासूम को बनाया हैवानियत का शिकार

रीवा। शहर के बिछिया थाना क्षेत्र से हैवानियत का एक मामला सामने आया है. यहां 22 वर्षीय युवक ने पड़ोस में रहने वाली 6 वर्षीय मासूम को हैवानियत का शिकार बना लिया. आरोपी ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब पीड़िता बच्चों के साथ घर के पास खेल रही थी. तभी अपनी हैवानियत भरी निगाहों से घात लगाए बैठा आरोपी बच्ची को बहला-फुसला कर कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया यहां उसे जेल भेज दिया गया है.

पड़ोसी ने की दरिंदगी: बताया जा रहा है कि, 16 फरवरी को बच्ची अपने अन्य साथियों के साथ घर के पास खेल रही थी. आरोपी ने बच्ची को पहले बहलाया फुसलाया फिर उसे एक कमरे में ले गया. इसके बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. बच्ची रोते बिलखते अपने परिजनों के पास पहुंची. अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी.

रीवा में नाबालिग के साथ गैंगरेप, पीड़िता के चाचा ने दोस्त के साथ मिलकर रिश्ते को किया कलंकित

आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे: रीवा इन दिनों दुष्कर्म के मामलो में अव्वल नंबर पर है. इसके पहले दुष्कर्म की कई हाई लेवल की घटनाएं घटित हो चुकी है. इस तरह की घटनाओं को रोक पाने में सरकार और प्रशासन दोनों ही नाकाम साबित हो रहा है. अगर बात की जाए रीवा जिले की तो यहां के अलग अलग क्षेत्रों में बीते एक वर्ष के दौरान लगभग 200 से अधिक दुष्कर्म की वारदातें घटित हुई है. यह एक बड़ा आंकड़ा है, लेकिन जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा है. मामले को लेकर एडिशनल एसपी का कहना है कि, पीड़िता के परिजनों ने घटना की सूचना थाना बिछिया में दी थी. पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.