ETV Bharat / state

मासूम का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, परिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, गांव में तनाव

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 2:30 PM IST

Shivpuri Crime News
शिवपुरी क्राइम न्यूज

एमपी के शिवपुरी में में एक मासूम की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है. हत्या कर शव (Dead Body) को खेत में नग्न हालत में छोड़ दिया गया था. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, इसके बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

शिवपुरी में में एक मासूम की हत्या

शिवपुरी। जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां एक दिन पहले गायब हुई 4 वर्षीय मासूम का शव अर्धनग्न अवस्था में खेत में मिला है. आशंका जताई जा रही है कि, मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. इस घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो मौके पर पहुंच गए. उन्होंने हंगामा कर दिया. गांव में हो रहे हंगामे की जानकारी के बाद कलेक्टर रविन्द्र चौधरी और एसएसपी राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने के प्रयास में जुट गए.

मंदिर से गायब हुई थी मासूम: 6 साल की मासूम अपनी मां के साथ मंदिर पर भागवत में शामिल होने गई थी. मासूम यहां से अचानक गायब हो गई. मां घर पहुंची और उसने पति ने पूछा कि बेटी कहां है. मां ने सोचा कि वह घर पहुंच गई होगी, लेकिन जब मासूम घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे सब जगह तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी: मासूम का कोई सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना करैरा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू कर दी थी. शनिवार की सुबह मासूम का शव अर्धनग्न अवस्था में ही खेत में पड़ा हुआ मिला. आशंका जताई जा रही है कि, मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है.

Indore Rape Case: सामाजिक संस्थाओं में भी नहीं सुरक्षित हैं दिव्यांग, प्रेग्‍नेंट होने पर हुआ खुलासा

गांव में तनाव का माहौल: खेत में अर्धनग्न अवस्था में मासूम बच्ची का शव पड़ा हुआ मिलने की सूचना पर से परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. पुलिस ने मामले को संभालने का प्रयास किया परंतु परिजन हंगामा करते रहे. इसके बाद कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और एसपी राजेश सिंह चंदेल गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुट गए.

Last Updated :Feb 11, 2023, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.