ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस करेगी 'यंग इंडिया के बोल 2020' भाषण प्रतियोगिता आयोजन

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 9:13 PM IST

राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर की मांग को लेकर युवा कांग्रेस की तरफ से 'यंग इंडिया के बोल 2020' भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य देश के ऊर्जावान, सक्षम युवा वक्ताओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है.

Young India ke bol 2020 speech competition
यंग इंडिया के बोल 2020 भाषण प्रतियोगिता आयोजन

भोपाल। राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर की मांग को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा 'यंग इंडिया के बोल 2020' भाषण प्रतियोगिता के कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर किया जा रहा है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के ऊर्जावान, सक्षम युवा वक्ताओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है. बेरोजगारी शीर्षक पर होने वाली इस भाषण प्रतियोगिता के चयनित प्रतियोगियों को युवा कांग्रेस की आवाज बनने का अवसर प्रदान किया जाएगा. गौरतलब है की युवक कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर (एनआरयू) की मांग को लेकर एक मिस्ड कॉल नंबर भी जारी किया है, जिसमें देश के लाखों युवा रुचि दिखा रहे हैं.

यंग इंडिया के बोल 2020 भाषण प्रतियोगिता आयोजन

वही इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने बताया की, यंग इंडिया के बोल प्रतियोगिता में सभी के लिए आवेदन शुल्क रहेगा और इसमें 18 से 35 वर्ग के युवा प्रतिभागी भाग ले सकेंगे और 29 फरवरी तक आवेदन जमा कराए जाएंगे इसके साथ ही इस प्रतियोगिता का फाइनल 23 मार्च को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.

चयनित प्रतियोगियों को दिया जाएगा युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर मौका

अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने कहा की, इस आयोजन का उद्देश्य देश के ऊर्जावान, सक्षम और एक अच्छे वक्ताओं को राष्ट्रीय मंच पर अवसर प्रदान करना है, वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने बताया की, यंग इंडिया के बोल 2020 प्रतियोगिता हर जिले में आयोजित की जाएगी और इस प्रतियोगिता में जो भी युवा चयनित होंगे, उनके लिए युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर मौका दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.