ETV Bharat / state

भोपाल: 27 दिसम्बर को युवा समागम कार्यक्रम, कमलनाथ सहित शामिल होंगे कई कांग्रेसी नेता

author img

By

Published : Dec 23, 2020, 4:12 PM IST

27 दिसंबर को भोपाल में युवा समागम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें पूर्व मुख्यमंंत्री सहित कई पूर्व मंत्री भी इससे शामिल होंगे, ये सभी नेता मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस को संघर्ष के लिए टिप्स देंगे.

Youth gathering program
युवा समागम कार्यक्रम

भोपाल। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के कुछ ही दिन पहले संपन्न हुए चुनाव के बाद, 27 दिसंबर को भोपाल में युवा समागम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शामिल होंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी और तमाम सदस्यों के लिए कांग्रेस की रीति-नीति और विचारधारा से अवगत कराया जाएगा. इस मौके पर कार्यक्रम में प्रदेश भर से नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस के पदाधिकारी भोपाल पहुंचेंगे.

भोपाल में युवा समागम कार्यक्रम

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगा आयोजन

युवा समागम कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में किया जाएगा. कार्यक्रम में श्रीनिवास बीवी, युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को आगामी रणनीति और युवा कांग्रेस की रीति नीति से परिचित कराएंगे. हाल ही में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव 7 साल बाद संपन्न हुए थे. 7 साल बाद नई कार्यकारिणी अस्तित्व में आई है. कांग्रेस के सामने मौजूदा चुनौती और उनके संघर्ष को लेकर युवा समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में बनी प्रदेश कार्यकारिणी

10, 11 और 12 दिसंबर को संपन्न हुए युवा कांग्रेस के चुनाव के बाद विक्रांत भूरिया प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. युवा कांग्रेस में चार उपाध्यक्ष भी निर्वाचित हुए हैं और 6 सचिव चुने गए हैं. इसी दिन युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की भी बैठक होगी.

पूर्व मंत्री और विधायक भी नई कार्यकारिणी को देंगे टिप्स

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस में सदस्य रहे पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायकों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे तरुण भनोट, जीतू पटवारी, उमंग सिंगार, कुणाल चौधरी, प्रवीण पाठक जैसे कांग्रेस नेतृत्व को बैठक में आमंत्रित किया गया है. युवा कांग्रेस के यह सभी पूर्व सदस्य, नई कार्यकारिणी और नए सदस्यों को संघर्ष के लिए टिप्स देंगे.

नगरीय निकाय चुनाव पर होगी चर्चा

आगामी नगरीय निकाय चुनाव में युवा कांग्रेस की भूमिका क्या होगी. युवा कांग्रेस के सदस्यों को नगरीय निकाय चुनाव में मौका मिलेगा या नहीं मिलेगा. युवा कांग्रेस के सदस्य कांग्रेस को जिताने के लिए नगरीय निकाय चुनाव में किस तरह से काम करेंगे, इन सब पर चर्चा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.