ETV Bharat / state

खुश रहेंगे आप अगर आज किया इस रंग के वस्त्र का चुनाव!

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 8:42 AM IST

बुध को ऋद्धि सिधि के प्रदाता भगवान गणेश का दिन माना जाता है. गणपति को हरे रंग की दूर्वा बहुत पसंद है. ये दिन बुध ग्रह से भी संबंधित है. हरे रंग को अपनाने से मर्करी यानी बुध की कृपा भी बनी रहती है. हरा रंग खुशहाली, प्यार, पारदर्शिता का भी प्रतीक है. हरे रंग का वस्त्र धारण करने से बौद्धिकता बनी रहती है, वाणी में ओज रहता है और इस तरह दिन शुभ बना रहता है.

wednesday color
बुधवार का रंग

भोपाल। माना जाता है कि मर्करी (mercury) यानी बुध, बुद्धि यानी मस्तिष्क से संबंधित होता है. इसे बौद्धिकता, आमोद -प्रमोद और बालसुलभ उर्जा से जोड़कर देखा जाता है. ज्योतिष अनुसार जिसका बुध उच्च का होता है माना जाता है कि वो शख्स संवाद, शिक्षा और वाणिज्य संबंधी कार्य सुगमता से कर सकता है. कुल मिलाकर बुधवार बौद्धिक कार्य के लिए उत्तम माना जाता है. सो इस बौद्धिक दिन मन को हरा भरा रखने वाले रंग यानी हरे रंग को धारण करना ज्योतिष अनुसार अच्छा होता है.

कुछ और बातें बुध के बारे में

बुध, बुध ग्रह का देवता है और चन्द्र (चांद) और तारा (तारक) का पुत्र है. वे व्यापार के देवता भी हैं और व्यापारियों के रक्षक भी. वे रजो गुण वाले हैं और संवाद का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्हें शांत, सुवक्ता और हरे रंग में प्रस्तुत किया जाता है. उनके हाथों में एक कृपाण, एक मुगदर और एक ढाल होती है और वे रामगर मंदिर में एक पंख वाले शेर की सवारी करते हैं.

  • बुध ग्रह के अधिदेवता भगवान विष्णु हैं.
  • बुध व्यापार के देवता तथा व्यापारियों के रक्षक हैं.
  • बुध चन्द्र और तारा के पुत्र है. बुध, बुध ग्रह का देवता है.
  • बुध सौरमंडल के 8 ग्रहों में सबसे छोटा और सूर्य से निकटतम है.
  • बुध के हाथों में तलवार, ढाल, गदा तथा वरमुद्रा धारण की हुई है.
  • बुध रामगर मंदिर में एक पंख वाले शेर की सवारी करते हैं.
  • आकाश में तेजी से गमन करने के कारण बुध ग्रह को संदेशवाहक देवता का नाम मिला.

गणपति और बुध का संबंध

बुधवार को श्री गणेश की पूजा का विशेष दिन माना जाता है। इस दिन बुध ग्रह के निमित्त भी पूजा की जाती है और ज्योतिषाचार्यों व पंडितों के अनुसार श्रीगणेश को ही बुध ग्रह का कारक देवता भी माना गया है। इसके अतिरिक्त कुंडली में बुध व देवताओं में श्री गणेश ही बुद्धि के कारक माने गए हैं।

बुधवार को इन उपायों से होंगे लंबोदर प्रसन्न

  1. बुधवार को सुबह जल्दी स्नान आदि कर्मों से निवृत्त होकर गणेश जी के मंदिर जाएं और श्री गणेश को दूर्वा अर्पित करें. दूर्वा की 11 या 21 गांठ अर्पित करना चाहिए.
  2. गाय को हरी घास खिलाएं. शास्त्रों के अनुसार गाय को पूजनीय और पवित्र माना गया है. गौ माता की सेवा करने वाले व्यक्ति पर सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है.
  3. किसी ज़रुरतमंद व्यक्ति को या किसी मंदिर में हरे मूंग का दान करें. इसका दान करने से बुध ग्रह के दोष शांत होते हैं.
  4. श्री गणेश को मोदक का भोग लगाएं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.