ETV Bharat / state

mp weather: एक बार फिर करवट ले सकता है मौसम, सर्द हो सकती हैं रातें लेकिन दिन के तापमान में होगी वृद्धि

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 11:38 AM IST

मध्यप्रदेश का मौसम करवट ले रहा है. फरवरी का अंत चल रहा है और तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. हालांकि, प्रदेश के कई हिस्सों में फिलहाल रातें ठंडी बनी हुई हैं. आगामी 4-5 दिन ऐसी ही स्थिति बने रहने का अनुमान है.

mp weather
कैसा रहेगा मौसम

भोपाल। मध्यप्रदेश में गर्मियों की शुरुआत हो गई है. प्रदेश के कई संभागों में बीते 24 घंटे में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है. हालांकि, कुछ हिस्सों में रातें अभी भी सर्द बनी हुई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने लगा है. बार-बार ऐसा होने से ही यह बदलाव आ रहा है और तापमान में कहीं वृद्धि तो कहीं गिरावट देखने को मिल रही है.

राजस्थान से आ रहीं गर्म हवाएं : मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं ने अब मध्यप्रदेश की ओर रुख कर लिया है. जिसके कारण मंगलवार को अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखी गई. आने वाले दिनों में दिन और रात दोनों ही गर्म रहेंगे. वहीं, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और भी वृद्धि शुरू हो जाएगी. फरवरी अंत तक प्रदेश के सभी इलाकों में गर्मी महसूस होने लगेगी. दिन में तेज धूप निकलने से उमस भी बढ़ने लगेगी.

Glacier Melting: ग्लेशियर पिघले तो जलमग्न हो जाएंगे भारत-पाकिस्तान और चीन! उत्तराखंड के ये हैं हालात

पश्चिमी मध्यप्रदेश में गर्मी की शुरुआत : राज्य के पश्चिमी इलाके में गर्मी जोर दिखाने लगी है. यहां के कमोबेश सभी जिलों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है. यहां सबसे गर्म राजगढ़ रहा है, जहां का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजगढ़ ही प्रदेश में सबसे गर्म रहा. वहीं, धार और रतलाम में पारा 36 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. दतिया, गुना, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन और शिवपुरी भी बीते 24 घंटों में खासे गर्म रहे.

Pneumonia Case In Jhabua: बदलते मौसम में निमोनिया के बढ़े केस, जिला अस्पताल के PICU में 25 बच्चे भर्ती

पूर्व में दमोह सबसे गर्म : पूर्वी मध्यप्रदेश में दमोह सबसे गर्म रहा. यहां तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद सिवनी में पारा 35 डिग्री पर रहा. छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सागर, छतरपुर, नौगांव, रीवा और सतना में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. यहां गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.