ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 3 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 23, 2022, 3:21 PM IST

Madhya Pradesh News
मध्यप्रदेश न्यूज

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Bhopal Murder Case: इतनी सस्ती हुई जान! 50 रुपये के लिए सिरफिरे ने कर दी हत्या, कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार

राजधानी के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र से हत्या का मामला सामने आया है. इसमें महज 50 के लेनदेन के चलते सिरफिरे ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि, हत्या करने वाला आरोपी सनकी टाइप का है. इसी के चलते उसने इस हत्या को अंजाम दिया है.

पत्नी के गायब होने से दुखी युवक टावर पर चढ़ा, मशक्कत के बाद पुलिस ने नीचे उतारा

भोपाल। राजधानी भोपाल के जिंसी चौराहे के पास शनिवार देर शाम उस वक्त हंगामा मच गया जब लोगों ने एक युवक को मोबाइल टॉवर पर चढ़ा देखा. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, बाद में पुलिस और नगर निगम की टीम की समझाईश के बाद उतर कर नीचे आया. युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी दो सप्ताह पहले 9 महीने की बेटी को लेकर कहीं चली गई है, जिससे वह बहुत दुखी है.

Indore Accident News: ट्रक ने तीन युवकों को मारी टक्कर, तीनों की मौत, बिहार के रहने वाले थे युवक

इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रविवार अलसुबह भीषण एक्सीडेंट में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वह अपने रिश्तेदार को इंदौर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर वापस पीथमपुर जा रहे थे. इसी दौरान जब वह तेजाजी नगर बाईपास पर पहुंचे तो उन्हें एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण तीनों की मौत हो गई.

MP CM शिवराज सिंह चौहान ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली, बच्चों के साथ किया डांस, जानें बच्चों को क्या मिला गिफ्ट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल में उन बच्चों के साथ गाना गाकर और नृत्य (Dance) करके दिवाली मनाई (Diwali Celebration 2022) जिन्होंने कोविड– 19 में अपने माता-पिता को खो दिया था. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं.सीएम ने बच्चों को बच्चों को मिठाई के साथ बाल आशीर्वाद योजना के तहत 5-5 हजार रुपये के चेक प्रदान किए.

पानी समझ कर मासूम ने पिया थिनर, सरकारी अस्पताल में ना डॉक्टर मिले ना एंबुलेंस, हालत गंभीर

शिवपुरी जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां दो साल का मासूम बच्चा मिनरल वाटर समझ कर थिनर गटक गया था. थिनर पीने के बाद बच्चे का पेट फूलने लगा. बेहोशी हालत में परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन यहां ना तो विशेषज्ञ मिले ना ही एंबुलेंस. मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है.

Ratlam Mahalaxmi Temple: महालक्ष्मी के आंगन में सजा कुबेर का खजाना, हीरे- जेवरात और नोटों से सजाया गया मां का दरबार

देश और प्रदेश में आपने मंदिर तो कई देखे होंगे, मंदिरों के चमत्कार भी आप सुने और महसूस किए होंगे, लेकिन मध्यप्रदेश के रतलाम में एक मंदिर ऐसा है जहां दीपावली के मौके पर कुछ खास, कुछ अलग, कुछ हटकर किया जाता है. इसे देखने के लिए प्रदेश नहीं बल्कि देश के कई शहरों से श्रद्धालु पहुंचते हैं.

Morena Crime News: तस्कर कार में छुपाकर दिल्ली ले जा रहे थे लाखों का गांजा, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

मुरैना पुलिस को बड़ा सफलता मिली है. नूराबाद थाना पुलिस ने करीब 8 लाख रुपए मूल्य का 54 किलो 200 ग्राम गांजा तस्करों सहित पकड़ा है. पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की. तस्कर गांजे की खेप कहां से लेकर आये थे, और किसे सप्लाई करने जा रहे थे पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Morena: मामा से भांजा नाराज, थाने पहुंचकर TI से बोला- मुझे न्योता खिलाने नहीं ले जाता..उसे जेल में डालो

मुरैना। जिले के अम्बाह से बेहद ही रोचक मामला सामने आया है. यहां एक ढाई साल के बच्चे की अपने मामा से इस कदर तकरार हो गई कि, बच्चा अपने मामा की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंच गया और मामा की शिकायत पुलिस से की. शिकायत लेकर थाने पहुंचे बच्चे का नाम अरुण बताया जा रहा है.

Dhanteras 2022: उज्जैन के संदीपनी आश्रम में है धन कुबेर का मंदिर, भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी है कुबेर की कथा

देश के तीन धन कुबेर मंदिरों में से एक कुबेर की प्रतिमा उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में विराजित है. मान्यता है की कुबेर की प्रतिमा के दर्शन मात्र से ही धन वैभव और समृद्धि की प्राप्ति होती है. धनतेरस पर धन कुबेर की प्रतिमा का विशेष पूजन होता, जिनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं.

Guna Lokayukta Raid: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, धनतेरस पर धन लेते सहकारिता निरीक्षक गिरफ्तार

गुना जिले की सहकारी सोयायटी के कार्यालय में रिश्वत लेने का खेल चल रहा था. लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए रणनीति बनाई जिसमें वो फंस गया. आरोपी सहकारी निरीक्षक आर के गांगिल को लोकायुक्त पुलिस ने धनतेरस के दिन 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.