ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 1:02 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

सतना: KJS सीमेंट फैक्ट्री के मालिक के घर IT का छापा

सतना में उद्योगपति KJS सीमेंट फैक्ट्री के मालिक पवन अहलूवालिया उर्फ पप्पू के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है, इनकम टैक्स विभाग को आय से ट्रैक्स चुकाने में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. फिलहाल छापे की कार्रवाई जारी है. और बड़ा खुलासा होने की संभावना है.

मातम में बदली शादी की खुशियां, बारात में आई गाड़ी कुएं में गिरी, 6 की मौत

छतरपुर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई, यहां के महाराजपुर में बारात आई तो एक गाड़ी कुएं में गिर गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. यह लोग उत्तरप्रदेश के महोबा से बारात लेकर आए थे.

पन्ना में रेड हेडेड वल्चर की सफलता पूर्वक हुई रेडियो टैगिंग

पन्ना में एक रेड हेडेड वल्चर की सफलता पूर्वक रेडियो टैगिंग की गई. ये अध्ययन देश में पहली बार टाइगर रिजर्व में हो रहा है.

DAVV में लंबे समय से अटकी पीएचडी की आरडीसी हुई शुरू, छात्रों को मिलेगी सुविधा

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से पीएचडी करने छात्रों की आरडीसी आयोजित नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब छात्रों के लिए आरडीसी आयोजित की जी रही है. छात्र जहां विश्वविद्यालय पहुंचकर आरडीसी में भाग ले रहे हैं. वही विशेषज्ञ ऑनलाइन तौर पर इसमें मौजूद रहेंगे, ताकि छात्रों की आरडीसी की जा सके और किसी भी तरह की समस्या ना हो.

कोविड 19 से ठीक होने के बाद लोगों में दिख रहा साइड इफेक्ट, CM शिवराज ने दिए यह निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की कोरोना स्थिति पर समीक्षा बैठक की. जिसमें कोविड 19 से ठीक होने के बाद लोगों में दिख रहे साइड इफेक्ट को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान सीएम ने लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए है.

शहडोल जिला अस्पताल में औसतन हर दिन एक बच्चे की मौत, अप्रैल से अब तक 362 ने तोड़ा दम

शहडोल जिला अस्पताल में हुए 18 बच्चों के मौत के बाद चौंका देने वाले आंकड़े सामने आए है. आंकड़ों के मुताबिक यहां औसतन हर दिन एक बच्चे की मौत हो रही है. अप्रैल से नवंबर के भीतर पिछले 8 महीने में ही 362 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है.

CM शिवराज ने ली ऊर्जा विभाग की बैठक, किसानों को बिना बाधा बिजली देने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान किसानों को बिना बाधा विद्युत सप्लाई करने और बकायादारों से वसूली के निर्देश दिए है. बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद रहे.

शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार को वाहन ने मारी टक्कर, मां बेटी की मौत, पिता की हालत गंभीर

जबलपुर के अंधुआ बायपास पर शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार को एक वाहन ने पिछे से टक्कर मार दी. जिसमें मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दौरे पर उमरिया जिला अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी,बर्खास्त स्वास्थ्य कर्मियों ने किया विरोध

शहडोल और अनूपपुर का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी उमरिया जिला अस्पताल पहुंचे, जहां अस्पताल की व्यवसथा देखी और डॉक्टरों से चर्चा की. जिसके बाद मीडिया के सवालों से बचते हुए प्रभुराम चौधरी यहां से रवाना हो गए.

कोर्ट में पेश हुईं भय्यू महाराज की बहन, वकील के सवाल पर छलके आंसू

भय्यू महाराज आत्महत्या केस में मंगलवार को जिला कोर्ट में महाराज की बहन अनुराधा के बयान व क्रॉस एग्जामिनेशन शुरू हुआ. हालांकि इस दौरान एक सवाल पर वे रोने लगीं. प्रति परीक्षण बुधवार को सुबह 11.30 बजे फिर शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.