ETV Bharat / state

MP Top Ten 1PM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 1:03 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.
MP Top Ten 1PM
एमपी टॉप न्यूज

Gwalior Murder Case: लूट के बाद महिला की हत्या, घटना से अंजान डेढ साल का बच्चा मां के शव पर खेलता रहा

ग्वालियर में एक महिला की हत्या से सनसनी फेल गई. लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने पहले महिला की हत्या की फिर घर में रखे जेवरात लूट कर ले गए.

Fertilizer Shortage In MP: मध्यप्रदेश में कांग्रेस को याद आए किसान, खाद की कमी को लेकर जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, सरकार बोली खाद की कोई कमी नहीं

मध्यप्रदेश में भले ही फिलहाल अभी खाद की किल्लत न हो, लेकिन पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. जिसमें खाद की कमी का जिक्र किया गया है.
Anuppur: गाली गलौज करते थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल, SP ने किया लाइन अटैच

अनूपपुर। बिजुरी थाना प्रभारी राकेश उईके को पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच किया है. बिजुरी थाने की कमान एसआई फूलमती को सौंपी है. दरअसल बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर फरियादी व थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल हो रहा था. इस ऑडियो में थाना प्रभारी राकेश उईके, फरियादी के साथ गाली गलौज करते सुनाई दे रहे हैं.

ग्वालियर में आधी रात बदमाशों का उपद्रव, घरों मे किया पथराव, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र के रिसाला बाजार में रहने वाले दो दलित परिवारों के घर आधी रात को आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने धावा बोल दिया. आरोप है कि घर के लोगों ने जब इन बदमाशों का विरोध किया तो वह मारपीट और पत्थरबाजी पर उतर आए. बदमाशों के इस हरकत का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके घटना को लेकर पीड़ितों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर सात आरोपियों में से चार की पहचान कर ली गई है जो आदतन अपराधी हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Ujjain Mahakal Corridor: महाकाल लोक के लिए इंदौर में सजाएंगे वंदनवार, मंदिरों में भंडारे, प्रभात फेरी के साथ रुद्र सागर में अर्पित होगा प्रदेशभर की नदियों का जल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक के शुभारंभ पर 11 अक्टूबर को उज्जैन पहुंचेंगे, इस अवसर पर उज्जैन ही नहीं बल्कि प्रदेश भर के मंदिरों में भंडारे के अलावा भजन, कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान होंगे. उज्जैन में प्रधानमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के तहत महाकाल लोक का भव्य शुभारंभ करेंगे.

Rewanchal Express Train: महिला यात्री ने कांग्रेस विधायकों पर लगाए अभद्रता के आरोप, पति ने ट्वीट कर मांगी मदद

रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रहे विंध्यक्षेत्र के कांग्रेस विधायकों पर एक महिला यात्री ने अभद्रता के आरोप लगाए हैं. महिला के पति ने इस मामले को लेकर रेल मंत्री (AshwiniVaishnaw) (RailMinIndia) (IRCTCofficial) (PMOIndia) (drmbhopal) (drmjabalpur) को ट्वीट कर पीएनआर नंबर साझा किया और सहायता प्रदान करने की अपील की थी. जानकारी मिलते ही महिला के पास पुलिस बल को भेजा गया और उसे बीना आरपीएफ में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा गया. लेकिन महिला ने किसी के खिलाफ FIR नहीं किया है, देखिए रिपोर्ट...

Dussehra 2022: सफाई कर्मी बने विधायक, रावण दहन स्थल पर कर्मचारियों के साथ लगाई झाडू़, देखें वीडियो

मंदसौर। शहर के विधायक का झाडू़ लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल दशहरा पर्व के अवसर पर मंदसौर के कॉलेज ग्राउंड में भी रावण दहन का आयोजन हुआ था. कोविड-19 के बाद पहली बार हुए इस आयोजन को देखने के लिए यहां करीब एक लाख लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी.

MP DA Hike: शिवराज सरकार का दीवाली गिफ्ट! अब सरकारी कर्मचारियों की इतनी बढ़ जाएगी सैलेरी

मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा सकते हैं. यानी MP के वर्कर्स का DA 22% से बढ़कर 38% हो जाएगा.

MP Mazar Controversy: सीएम राईज स्कूल के बाद अब एक और सरकारी स्कूल में मिली मजार, बाल आयोग ने दिए तोड़ने के निर्देश

सीएम राइज स्कूल के बाद कुरवाई के सरकारी प्राइमरी स्कूल में भी मजार मिली है, राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के निरीक्षण में यह खुलासा हुआ है. इस मजार के बीच विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर ऐतराज जताते हुए हटाने के निर्देश दिए हैं.

MP Mission 2023: बीजेपी कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय माइक्रो मैनेजमेंट ट्रेनिंग, दिग्गज सिखाएंगे चुनाव जीतने के गुर

मध्यप्रदेश भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 अक्टूबर से धार के मांडू में शुरू होगा. तीन दिवसीय इस माइक्रो मैनेजमेंट ट्रेनिंग में दिग्गज पार्टी नेताओं को चुनाव जीतने के गुर सिखाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.