ETV Bharat / state

MP में 10 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य: आज 200 सेंटर पर लगेगी Covishield और Covaxin की डोज

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 9:08 AM IST

Updated : Jul 26, 2021, 9:17 AM IST

corona vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन

भोपाल में सोमवार को 10 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण अभियान का आगाज स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों के वैक्सीनेशन के साथ शुरू होगा. राजधानी के 200 सेंटर पर कोवैक्सिन और कोवीशील्ड की डोज ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से लगेगी.

भोपाल। प्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले शासन-प्रशासन अधिक से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन में जुटा हुआ है. इसी क्रम में राज्य में सोमवार को 10 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. आज से स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों को वैक्सीन लगाने के साथ ही अभियान शुरू किया जाएगा. राजधानी के 200 सेंटर पर कोवैक्सिन का दूसरा डोज, जबकि कोवीशील्ड की पहली और दूसरी डोज, जोकि ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से लगेगी.

200 सेंटरों पर होगा टीकाकरण
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे के मुताबिक, ग्रामीण और शहरी 200 सेंटर पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते 55 हजार कोवीशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज, वहीं कोवैक्सिन की दूसरी डोज लगेगी. कोवैक्सिन की दूसरी डोज के तहत 5 हजार लोगों को टीका लगेगा. बता दें कि, वैक्सीनेशन के लिए शहरी लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जबकि ग्रामीणों को ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन के जरिए ही वैक्सीन की डोज लगेगी. इसके अलावा वैक्सीन बचने की स्थिति में 4 बजे के बाद ही ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन कराया जाएगा.


शिक्षकों और कर्मचारियों का होगा वैक्सीनेशन
सोमवार से शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के साथ ही अभियान की शुरुआत होगी. दरअसल, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के निर्देशानुसार, महाविद्यालय और आदर्श विद्यालयों का चयन कर 26 जुलाई से 31 जुलाई तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किया जाएगा.


प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बीते रविवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 7,91,750 हो गई है. वहीं, प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही. प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में बीते दिन की अपेक्षा तेज रही. प्रदेश में रविवार को 4,628 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

12 नए संक्रमित मरीज मिले
बता दें कि बीते रविवार को प्रदेश में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. रविवार को भोपाल में 4, सागर में 3, इंदौर में 2, बड़वानी, ग्वालियर और जबलपुर में 1-1 मरीज संक्रमित मिला. रविवार को 13 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर गए. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 148 हो गई है. रविवार को प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रहा. कोरोना से अब तक प्रदेश में 10,512 मरीजों की मौत हो चुकी है.

MP में सोमवार से स्कूल खुले: मास्क और सैनेटाइजर से होगा बच्चों का स्वागत


रविवार को 4,628 लोगों का वैक्सीनेशन
वहीं, रविवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत 4,628 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. रविवार को सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन दतिया में हुआ. दतिया में रविवार को 3,672 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. रविवार को प्रदेश के 45 जिलों में किसी भी व्यक्ति का वैक्सीनेशन नहीं हुआ. अब तक प्रदेश में 2,78,67,459 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

Last Updated :Jul 26, 2021, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.