ETV Bharat / state

इकबाल मैदान में विरोध प्रदर्शन का मामला: तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 3:22 PM IST

Bhopal Kotwali Police Station
भोपाल कोतवाली पुलिस थाना

फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ इकबाल मैदान पर हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर भोपाल की कोतवाली थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों आरोपियों को पुलिस ने बैरसिया से गिरफ्तार किया है.

भोपाल। फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ इकबाल मैदान में हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें इकराम, नईम और अब्दुल शामिल हैं. तीनों आरोपियों को पुलिस ने बैरसिया से गिरफ्तार किया है.सभी आरोपी कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के साथ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में शामिल थे.

इकबाल मैदान प्रदर्शन मामले में तीन गिरफ्तार

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला

इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था, जिसमें आरिफ मसूद समेत कई लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, जिसके बाद पुलिस ने आज इस मामले के तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस कुछ दिनों से आरोपियों की तलाश कर रही थी, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी बैरसिया रोड से हुई है. इकराम, नईम और अब्दुल नाम के युवक इकबाल मैदान में हुए प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के साथ मौजूद थे, जिन पर पुलिस ने धारा 153 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

जल्द हो सकती है आरिफ मसूद की गिरफ्तारी

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले के मुख्य आरोपी और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की भी गिरफ्तारी की जा सकती है, क्योंकि इस मामले में विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, इस जमानत याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, फ्रांस में हुए कार्टून विवाद के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल के इकबाल मैदान में विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद विधायक पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया. इस दौरान प्रदर्शन को लेकर राजनीति के गलियारों में भी बयानबाजी का दौरा शुरू हो गया. इसे लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. तो वहीं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के लिए भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था. इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कानून व्यवस्था को लेकर एक बैठक बुलाई, जिसमें पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही आरिफ मसूद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया और मसूद के कॉलेज पर भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें-फ्रांस कार्टून विवाद आरिफ पर पड़ा भारी, छह दिनों में दो FIR, कॉलेज पर चला बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.