ETV Bharat / state

पर्यटन को पटरी पर लाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा, जानिए क्या है तैयारी

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 12:29 AM IST

कोरोना से प्रभावित मध्यप्रदेश के पर्यटन उद्योग में जान फूंकने के लिए अब सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. पर्यटन विभाग और टूर ऑपरेटर्स अब प्रदेश के अलग-अलग टूरिस्ट स्पॉट्स पर जाकर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सुरक्षित पर्यटन क्षेत्र का संदेश देंगे.

BHOPAL
भोपाल

भोपाल। कोरोना संक्रमण की वजह से ठप हुए प्रदेश के पर्यटन उद्योग में जान फूंकने के लिए अब सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. पर्यटन विभाग और टूर ऑपरेटर्स अब प्रदेश के अलग-अलग टूरिस्ट स्पॉट्स पर जाकर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सुरक्षित पर्यटन क्षेत्र का संदेश देंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग और टूर ऑपरेटर टूरिस्ट स्पॉट के छोटे-छोटे वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को संदेश देंगे.

पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की तैयारी
बता दें कि पिछले दिनों पर्यटन विभाग और टूर ऑपरेटर्स की बैठक में ये निर्णय लिया गया है. ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य सुनील नोतानी के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से पर्यटन उद्योग को काफी नुकसान पहुंचा है और पर्यटन उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हालांकि कोरोना की वजह से बाहरी पर्यटकों के आने की संभावना फिलहाल बहुत कम दिखाई दे रही है. इसलिए आसपास के पर्यटकों को फोकस करके उन्हें पर्यटन स्थल तक लाने की कोशिश की जा रही है.

मौजूदा हालात में लोग प्रदेश के ही पर्यटन क्षेत्रों तक जाना पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते टूर ऑपरेटर्स द्वारा मध्यप्रदेश के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर जाकर वहां अपनाए जा रहे सुरक्षा के इंतजामों और वहां की खासियत को लेकर छोटे-छोटे वीडियो तैयार करेगा और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.