ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सहयोगी दस्ता गठित होगा, युवाओं की होगी 5 साल के लिए नियुक्ति

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 1:31 PM IST

मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मंडला, डिंडोरी व बालाघाट जिलों में एक विशेष सहयोगी दस्ता बनाया जा रहा है. इसका प्रस्ताव गृह विभाग जल्द ही कैबिनेट को भेजने वाला है. इसमें युवाओं को 5 साल के लिए नियुक्ति देने का प्रस्ताव है. 25 हजार प्रतिमाह पर इनकी नियुक्ति की जाएगी. बालाघाट में 80, डिंडोरी में 40 और मंडला में 30 लोगो की नियुक्तियों का प्रस्ताव है. (Special squad for Naxal affected districts) ( Home minister Narottam Mishra)

Home minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोई अपराधी कितना भी बड़ा हो, बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों में भय व्याप्त हो, यही उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि इंदौर के किशनगंज में हुई घटना में सुदीप सिंह चौहान अब हमारे बीच में नहीं हैं और घटना के मूल अपराधी राजू खटीक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है. दो स्थानों पर अवैध निर्माण की जानकारी आई थी, उसे तोड़ा गया है. उसके एक गार्डन की भी जानकारी आ रही है. लवजिहाद के मामले बढ़ने के विषय में गृह मंत्री ने बताया कि जब से हम धर्म स्वातंत्र्य विधेयक लाए हैं, तब से लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ है. लव जिहाद के मामलो में 60 से 70 केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जा रही हैं.

अरुण यादव देंगे कलमनाथ को सीधी चुनौती : बुलडोजर मैन कमलनाथ थे मुख्यमंत्री रहते हुए, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि जिस माफिया का सेहरा कांग्रेस ने बांधा था, उसी को नहीं पकड़ पाए. अरुण यादव की सोनिया गांधी से मुलाकात के विषय में गृह मंत्री ने कहा कि अरुण भैया हमारे क्या करते, कमलनाथ बैठक में बुलाते नहीं हैं. लोकसभा का चुनाव उन्हें लड़ने नहीं देते. संगठन ने दरकिनार कर दिया है. उन्हें अब वे सोनिया जी के अलावा कहां जाएं अपना दुख व्यक्त करने. अब यह मान के चलिए कि वह नेतृत्व को सीधी चुनौती देंगे और कमलनाथ का विरोध करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलानाथ पर साधा निशाना : सीएम शिवराज के कलेक्टरों को दिए गए निर्देश कि सरकार हमारे हिसाब से चलेगी, इस पर गृह मंत्री ने बताया कि यह सारे कार्यक्रम टाइम बॉन्ड थे और दो की वजह से सभी कामों में देर हुई. एक कोरोना और कमलनाथ की वजह से. हम प्रदेश में काफी पिछड़ गए हैं. कमलनाथ ने भ्रष्टाचार का तांडव किया. विकास पर ध्यान दिया नहीं, 15 महीने में एक भी भर्ती निकाली नहीं युवाओं के लिए. मुख्यमंत्री न सारा कार्यक्रम टाइमबॉन्ड दिया है. इंफ्रा के क्षेत्र में हर 7 दिन में होने वाला काम अपडेट होगा. सीएम पोर्टल पर भी पूरी जानकारी दी जाएगी और पूरे सालभर की मॉनिटरिंग इसमें की जाएगी. 15 महीने की सरकार में जो पिछड़ापन रह गया, उसकी भरपाई की जाएगी.

इंदौर में दो गुटों के संघर्ष में भाजपा नेता के पुत्र की हत्या, दोषियों के घर चला बुलडोजर

कांग्रेसी फील्ड मे कहीं नहीं दिखते: कांग्रेस ने आज होने वाली बड़ी बैठक को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के अंदर कोई बैठक नहीं होती है. वो तो केवल बैठक ही कर सकते हैं, फील्ड में यह कहीं दिखते नहीं. अभी इनका घर-घर चलो अभियान चल रहा है। पूरे मध्यप्रदेश में कहीं दिख रहे हैं घर-घर चलो अभियान. बंगाल में हुई हिंसा को उन्होंने काफी पीड़ादायक बताया. जो हिंसा हुई है वह हमारी माताओं और बहनों के साथ काफी दुखदाई है. यह बदला है और बदलापुर की आग में पूरे बंगाल को झोंका जा रहा है. बंगाल में जो उन्होंने किया है उसी का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश में जहां -जहां ममता जी गईं, वहां जनता ने उन्हें नकार दिया.

(Special squad for Naxal affected districts) ( Home minister Narottam Mishra)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.