ETV Bharat / state

भोपालः कुख्यात बदमाश प्रदीप पांडेय का तीन मंजिला मकान जमींदोज

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 11:03 PM IST

भोपाल में कुख्यात बदमाश प्रदीप पांडेय के 3 मंजिला मकान को जमींदोज किया गया है. प्रदीप पर करीब 72 मामले दर्ज हैं.

three-storey-house-demolished
तीन मंजिला मकान जमींदोज

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद शहर के भूमाफिया, चिटफंड कंपनियां, मिलावटखोर, सूदखोर समेत अन्य गुंडे-बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम ने बुधवार को छोला मंदिर इलाके के कुख्यात बदमाश प्रदीप पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई में करीब दो हजार स्क्वायर फीट में बने उसके तीन मंजिला भवन को धराशायी कर दिया गया.

थाना प्रभारी अनिल मौर्य के मुताबिक प्रदीप के खिलाफ शहर के निशातपुरा, छोला मंदिर, पिपलानी, जीआरपी, बजरिया समेत विभिन्न थानों में लड़ाई-झगड़ा, अड़ीबाजी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, जुआ-सट्टा समेत कुल 72 अपराध दर्ज हैं. सबसे पहले वर्ष 1989 में निशातपुरा थाने में उसके खिलाफ बलवा और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज हुआ था. उसके बाद से लगातार वर्ष 2020 तक वह अपराध में लिप्त रहा.

बुधवार को नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम शिवशक्ति नगर छोला मंदिर स्थित उसके घर पहुंची. प्रदीप ने करीब दो हजार स्क्वायर फीट जमीन पर तीन मंजिला आलीशान मकान बना रखा था, जिसे जेसीबी मशीन की सहायता से ढहा दिया. ध्वस्त किए गए मकान की वर्तमान कीमत करीब डेढ़ करोड़ रूपये बताई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.