ETV Bharat / state

भोपाल सेंट्रल जेल में सिमी आतंकी फिर भूख हड़ताल पर, प्रशासन के सामने ये मांगें रखी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 12:29 PM IST

SIMI terrorists hunger strike : भोपाल के सेंट्रल जेल में बंद सिमी आतंकी फिर भूख हड़ताल पर हैं. आतंकियों ने जेल प्रशासन के सामने कई मांगें रखी हैं.

SIMI terrorists again on hunger strike
भोपाल सेंट्रल जेल में सिमी आतंकवादियों फिर भूख हड़ताल पर

भोपाल। राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल में सजा काट रहे सिमी के आतंकवादी अब लाइब्रेरी में जाकर किताबें पढ़ने, घड़ी और खुद को हाई सिक्योरिटी सेल से बाहर रखना की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही सामूहिक नमाज पढ़ने की मांग को लेकर जेल प्रशासन पर लगातार दबाव बना रहे हैं. जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद सिमी आतंकवादी अबू फैसल, कामरान, शिवली और कमरुद्दीन अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. ये आतंकी सामूहिक नमाज के साथ ही बार-बार होने वाली तलाशी से राहत देने की मांग कर रहे हैं.

दबाव बढ़ाने की रणनीति : आतंकी भूख हड़ताल के जरिए जेल प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सिमी के चारों आतंकी भूख हड़ताल पर हैं. इस बार उन्होंने सभी तरह के खाने-पीने की चीजों को खाना छोड़ दिया है, जिसकी वजह से उनकी सेहत पर प्रभाव पड़ रहा है. हालांकि जेल में मौजूद डॉक्टर लगातार उन पर नजर बनाए हुए हैं. आतंकियों ने मांग की है कि जिस हाई सिक्योरिटी सेल में उन्हें रखा जाता है, उससे बाहर निकाला जाए. उन्हें शाम के समय केवल 1 घंटे के लिए हाई सिक्योरिटी सेल से बाहर किया जाता है.

ALSO READ:

ये हैं मांगें : आतंकियों की मांग है कि उन्हें भी अन्य कैदियों की तरह दिनभर सेल से बाहर रखा जाए. इसके साथ ही उन्हें भी लाइब्रेरी में जाने की सुविधा मिले. उन्हें न्यूजपेपर भी मिलें. इसके अलावा सामूहिक नमाज और टोपी को लेकर भी उन्होंने अपनी मांग रखी है. उनका कहना है कि जेल की टोपी पहनकर वह नमाज नहीं अता करेंगे, बल्कि उन्हें इस्लामी टोपी दी जाए. भूख हड़ताल कर रहे चारों कैदियों में से शिवली और कमरुद्दीन को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है. वहीं अबू फैसल और कामरान सेंट्रल जेल आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. इससे पहले जब साल 2023 में उन्होंने भूख हड़ताल की थी. उस समय जेल प्रशासन ने उनकी कुछ मांगों को स्वीकार कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.