ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में आज रहेगी छुट्टी, राज्य सरकार ने की घोषणा, जानें क्या है कारण और ट्रैफिक व्यवस्था

author img

By

Published : May 22, 2023, 9:49 AM IST

एमपी सरकार ने 5 अप्रैल के महाराणा प्रताप जयंती के ऐच्छिक अवकाश को अब सरकार ने अब 22 मई को सामान्य अवकाश में घोषित कर दिया है. फिलहाल आज भोपाल में कार्यक्रम आयोजित होना है, जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी.

Bhopal traffic system
भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में महाराणा प्रताप जयंती को लेकर बड़ा निर्णय लिया है, जिसमें अब सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करके 19 दिसंबर 2022 के अपने आदेश को आंशिक संशोधन करते हुए 5 अप्रैल 2023 को महाराणा प्रताप जयंती पूर्व में घोषित ऐच्छिक अवकाश को सरकार ने अब 22 मई को सामान्य अवकाश घोषित कर दिया है. अब इसी के चलते हुए महाराणा प्रताप जयंती/ छत्रसाल जयंती को 22 मई 2023 को पूरे प्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है और इसी को लेकर कल राजधानी के लाल परेड ग्राउंड के मोती लाल स्टेडियम में एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते राजधानी भोपाल का ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है.

22 may public holiday on maharana pratap jayanti in mp
एमपी सरकार ने 22 मई को किया सामान्य अवकाश घोषित

यातायात व्यवस्था में किया गया परिवर्तन: मध्य प्रदेश सरकार ने कल महाराणा प्रताप जयंती / छत्रसाल जयंती को लेकर प्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित किया है, इस मौके पर राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोति कार्यक्रम के दौरान सुबह 09 बजे से यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है.

mp traffic arrangements
भोपाल में आज ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

लोक परिवहन यान एवं आम वाहनों के लिए डायवर्सन एवं यातायात व्यवस्था: अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश उपरोक्त सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले मार्गों डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. रोशनपुरा चैराहा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टाॅकीज होते हुये भारत टाॅकीज की ओर जा सकेंगे. वहीं टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आफिस चैराहा,डीबी माॅल, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी. भारत टाॅकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टाॅकीज पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुये रोशनपुरा की ओर जा सकेगें. बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चैराहा,सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू आफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, डीबी माॅल, बोर्ड आफिस चैराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी.

  1. MP में महाराणा प्रताप जयंती पर सरकारी छुट्टी का ऐलान, भोपाल में होगा बड़ा आयोजन, वंशज से जताया आभार
  2. महाराणा प्रताप जयंती पर राजपूतों ने दी दिग्विजय सिंह को चेतावनी, कहा- धर्म या राजनीति में चुनें एक
  3. मंत्रियों ने नहीं दिया ध्यान तो हिंदू महासभा ने कर दिया लोकार्पण, महाराणा प्रताप रेलवे ओवरब्रिज दिया नाम
  4. मुरैना: महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई, क्षत्रिय समाज ने दिया ये संदेश
  1. नये शहर से नादरा बस स्टेशन, भोपाल रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्र-06 की ओर जाने वाले वाहन चालक व्हीआईपी रोड, रायल मार्केट, भोपाल टाॅकीज, हमीदिया रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेगेें.
  2. नये शहर से भोपाल रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्र-01की ओर जाने वाले वाहन चालक एम.पी नगर, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, प्रभात चैराहा, आशोका गार्डन, 80 फिट रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेगें.
  3. यदि वाहन चालकों द्वारा भोपाल रेल्वे स्टेशन की ओर जाने के लिए जहांगीराबाद, तलैया तिराहा, भारत टाॅकीज मार्ग एवं प्रभात चैराहा, बोगदा पुल मार्ग का उपयोग किया जाता है, तो इस मार्ग पर यातायात दबाव को दृष्टिगत रखते हुए अपनी यात्रा पर्याप्त समय पूर्व शुरू करें.

मोतीलाल स्टेडियम कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों हेतु मार्ग एवं पार्किंग:

  1. ग्वालियर, इंदौर, राजगढ़, सीहोर की ओर से आने वाले वाहन लालघाटी, व्हीआईपी रोड, पाॅलिटेक्निक चैराहा, गांधीपार्क होते हुए लाल परेड मैदान पार्किग स्थल में पार्क किये जा सकेंगे.
  2. विदिशा, रायसेन, की ओर से आने वाले वाहन पटेल नगर, पिपलानी, महात्मा गांधी चैराहा, केरियर काॅलेज, अन्ना नगर, बोर्ड आफिस व्यापम, कोर्ट चैराहा होते हुए लालपरेड मैदान पार्किग स्थल में पार्क किये जा सकेंगे.
  3. होशंगाबाद रोड़ की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद,वीर सावरकर सेतु, मानसरोवर तिराहा, 07 नंबर, नूतन काॅलेज, व्यापम, कोर्ट चैराहा होते हुए लालपरेड मैदान पार्किग स्थल में पार्क किये जा सकेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.