ETV Bharat / state

Sana Khan Murder Mystery: सना के शव की सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम, आरोपी के नार्को टेस्ट के लिए अदालत में अर्जी दाखिल

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 10:04 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर की बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की महामंत्री सना खान की गुमशुदगी के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है. वहीं पुलिस ने सना के शव की सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है.

Sana Khan Murder Mystery
सना खान

जबलपुर। नागपुर की बहुचर्चित भाजपा नेत्री एवं अल्पसंख्यक मोर्चा की पदाधिकारी सना उर्फ हिना खान मर्डर एवं हनीट्रैप मामले में नागपुर पुलिस ने सना खान के शव कि सूचना देने पर 1 लाख रुपए के ईनाम घोषणा की है. नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने ईनाम की घोषणा करते हुए कहा है कि "सूचना देने वाले का नाम व जानकारी को गुप्त रखा जाएगा, क्योंकि बीते 28 दिनों से नागपुर पुलिस जबलपुर पुलिस की मदद से सना खान के शव की तलाश कर रही थी, लेकिन अब तक पुलिस को पूरे मामले में सफलता हासिल नहीं हो पाई है. जिसके चलते अब नागपुर पुलिस ने सना के शव की सूचना पर इनाम की घोषणा की है.

पैसों के लेनदेन के चलते हत्या: दरअसल 2 अगस्त को नागपुर की बहुचर्चित भाजपा नेत्री एवं अल्पसंख्यक मोर्चा की पदाधिकारी सना उर्फ हिना खान अपने पति अमित उर्फ पप्पू साहू से 50 लाख रुपए के लेनदेन के चलते मिलने के लिए जबलपुर के बिलहरी स्थित एक अपार्टमेंट पहुंची थी. इसी दौरान अमित और सना के बीचा पैसों को लेकर विवाद हो गया और अमित ने एक लोहे की रोड से हमला करते हुए सना की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के बाद वह मौके से फरार हो गया था. परिजनों की सूचना पर तलाश करते हुए नागपुर पुलिस लोकेशन के आधार पर जबलपुर के बिलहरी स्थित एक अपार्टमेंट पहुंची, जो उसका पति अमित और पप्पू साहू का निकला. नागपुर पुलिस ने जबलपुर पुलिस की मदद से अमित साहू को गिरफ्तार किया तो अमित ने सना की हत्या करना कुबूल कर लिया और सना के शव को शहपुरा थाना क्षेत्र के हिरण नदी में फेंकना बताया. इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश करती रही, लेकिन सना का शव पुलिस बरामद नहीं कर पाई.

नागपुर पुलिस की तीन तीन टीमें चला रही सर्च ऑपरेशन: वहीं 28 दिन बीत जाने के बाद भी जब नागपुर पुलिस सना उर्फ हिना के शव को बरामद नहीं कर पाई तो नागपुर पुलिस कमिश्नर ने तीन टीमों का गठन करते हुए सभी टीमों को जबलपुर रवाना किया, जो पिछले चार दिनों से हिरण एवं नर्मदा नदी के 50 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले सभी गांव में सर्च ऑपरेशन चला रही है. हालांकि, पुलिस को अभी तक सना खान का शव नहीं मिला है. जो हिरण और नर्मदा नदी के आसपास 50 किमी की दूरी के गांवों के नागरिकों से इसके बारे में पता लगा रही है. दिलचस्प बात यह है कि सह-आरोपी धर्मेंद्र यादव ने पुलिस को जो जानकारी दी, उसके मुताबिक उसने शव को नदी में फेंक दिया और बैग वहीं रख दिया. नागपुर पुलिस ने बैग और एक मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया. इसमें सना खान के कपड़े थे. दूसरी ओर, गिरफ्तार आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने पिछले तीन हफ्तों से दो नदियों हिरण और नर्मदा के आसपास के इलाकों में तलाशी शुरू कर दी है.

मुख्य आरोपी का होगा नार्को टेस्ट: वहीं नागपुर पुलिस अब अमित और पप्पू साहू का नार्को टेस्ट कराएगी. जिसके लिए नागपुर पुलिस के द्वारा अदालत में एक अर्जी दायर की गई है, क्योंकि पूरे मामले में अमित साहू द्वारा सना उर्फ हिना खान की हत्या के बाद जांच में पूरा सहयोग नहीं किया जा रहा है, क्योंकि यह पता लगाना बहुत जरूरी है कि उसने सना की हत्या कैसे की और उसके शव को कैसे ठिकाने लगाया, इसलिए उसका 'नार्को परीक्षण किया जाना आवश्यक है. पुलिस ने अदालत में आवेदन देकर ऐसा करने की इजाजत मांगी है. फिलहाल मामले में सुनवाई होने के बाद अदालत ने अभी तक नार्को टेस्ट का आदेश जारी नहीं किया है. इस बीच, चूंकि अमित उर्फ पप्पू साहू लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है. इसलिए नागपुर पुलिस ने उससे वास्तविक जानकारी हासिल करने के लिए उस पर 'नार्को टेस्ट' कराने की अनुमति के लिए जबलपुर कोर्ट के साथ- साथ प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत में आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें...

हनीट्रैप से जुड़ा मामला: सना उर्फ हिना खान हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू और धर्मेंद्र यादव से पूछताछ के बाद हुई कमलेश पटेल की गिरफ्तारी ने नागपुर पुलिस को चौका दिया है. आरोपी कमलेश पटेल ने नागपुर पुलिस को बताया की "अमित हनी ट्रैप गैंग चलाता था. अमित के हनी ट्रैप का मायाजाल महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फैला था. राजनीति और कारोबार में फायदे के लिए वह सना का इस्तेमाल करता था. इसलिए पुलिस हनी ट्रैप गिरोह में जबलपुर और नागपुर से जुड़े कई लोगों के शामिल होने का अंदेशा जता रही है. कमलेश ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने पप्पू के कहने पर सना के दो मोबाइल नदी में फेक दिये और तीसरा मंदिर के पास छुपा दिया था. जप्त सना खान के मोबाइल में 50 से ज्यादा लोगों के अश्लील वीडियो एवं सिवनी के एक प्रोफेसर से 10 लाख रुपए ऐंठने के भी सबूत मोबाइल मिले हैं. इसके साथ ही पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि हत्या का मुख्य आरोपी अमित साहू अपनी पत्नी सना को अश्लील फोटो वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करता था और अन्य वीडियो फोटो के जरिए लोगों से रंगदारी वसूल करता था. बताया जा रहा है कि अमित सना पर दबाव बनाकर नेता और व्यापारियों के पास भेजता था और फिर उनके वीडियो फोटो बनाकर प्रतिष्ठित लोगों से वसूली करता था. इसलिए अंदेशा जताया जा रहा है कि जबलपुर नागपुर में कई प्रतिष्ठित लोगों व्यापारी और नेताओं से अमित ने वसूली की है.

अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार: बहरहाल अब तक नागपुर पुलिस पूरे मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें पूरे मामले का मुख्य आरोपी मृतका का पति अमित और पप्पू साहू, राजेश सिंह, धर्मेंद्र यादव, धर्मेंद्र के पिता रब्बू उर्फ रविशंकर यादव और कमलेश पटेल को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके साथ ही तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजू शर्मा से भी इस पूरे मामले में पूछताछ कर चुकी है. संभावना यह भी जताई जा रही है कि नागपुर पुलिस अभी जबलपुर में डेरा डाले हुए है. जिसमें कई और अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है, क्योंकि पुलिस को अभी तक गहने, मोबाइल फोन और अन्य सामान नहीं मिला है. पुलिस शव और अन्य सामग्री की तलाश कर रही है. हालांकि सना का शव बरामद न होना इस हत्याकांड की जांच में सबसे बड़ी बाधा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.