ETV Bharat / state

'वसूली मामा' वसूली बंद कर ट्रांसपोर्टर की समस्या का समाधान करेंः पूर्व मंत्री

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 9:06 PM IST

मध्यप्रदेश के ट्रांसपोर्टर तीन दिन की हड़ताल पर हैं, जिस पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'वसूली मामा' वसूली बंद कर ट्रांसपोर्टर की समस्या का समाधान करें.

Sajjan Singh Verma
सज्जन सिंह वर्मा

भोपाल। मध्यप्रदेश के ट्रांसपोर्टर द्वारा की गई 3 दिन की हड़ताल पर सीएम शिवराज सिंह को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आड़े हाथो लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सो रही है, कोरोना काल में खुद क्वारेंनटाइन हैं और प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को इस समस्या को निपटाना था और हड़ताल की नौबत नहीं आनी चाहिए थी, वह खुद अपनी भलाई में लगे हैं. पहले प्रदेश की जनहितैषी सरकार को अपने स्वार्थ के लिए धोखा दिया और अब प्रदेश के ट्रांसपोर्टर्स से जबरिया वसूली कर प्रदेश की जनता को महंगाई से दबकर मरने के लिए छोड़ रही है.

सज्जन सिंह वर्मा

पूर्व मंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन 3 दिन की हड़ताल पर है, प्रदेश के मुखिया को चाहिए कि वह ट्रांसपोर्टर के साथ बैठकर उनकी बात सुनें और समस्याओं का निराकरण करें. प्रदेश में डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि प्रदेश सरकार के कर बढ़ाने के कारण हुई है. जिससे ट्रांसपोर्ट और व्यावसाई परेशान हैं, लगातार सरकार से इस संबंध में बात करने के लिए कतार में हैं. प्रदेश सरकार को इस बात से कोई सरोकार नहीं है.

  • “वसूली मामा”

    डीज़ल/पेट्रोल से “टैक्स वसूली” कम करो...
    ट्रांसपोर्टरों/जनता को राहत दो...

    — Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) August 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीजल के दाम बढ़ाने तथा परिवहन चौकियों पर अवैध वसूली की शिकायतें भी लगातार ट्रांसपोर्ट व व्यवसायी करते रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसी से आहत ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन हड़ताल पर है. वर्मा ने कहा कि ट्रांसपोर्टर की हड़ताल का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा क्योंकि आवश्यक वस्तुओं का परिवहन नहीं होने से उनके दाम बढ़ेंगे तथा कालाबाजारी बढ़ेगी. जिसका सीधा सीधा असर पहले से ही आर्थिक मंदी झेल रही प्रदेश की जनता पर पड़ेगा.

उन्होंने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों से अपील की है कि वह सरकार के साथ चर्चा करें और कोई बीच का रास्ता निकालें. हड़ताल किसी के भी हित में नहीं है. यदि शिवराज सिंह आपकी बात नहीं मानते हैं तो पूरी कांग्रेस और प्रदेश की जनता आप लोगों के साथ है, जो सरकार की तानाशाही रवैया के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन करेगी. वर्मा ने ट्विटर पर भी शिवराज सिंह को वसूली मामा कह कर संबोधित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.