ETV Bharat / state

Surya Mantras On Sunday: भगवान भास्कर के खास Mantra करेंगे दुखों का अंत

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 7:41 AM IST

Surya puja on Sunday
रविवार को सूर्य पूजा

Sun केवल संसार में व्याप्त अंधेरे को ही दूर नहीं करते बल्कि (darkness of ignorance) को भी दूर भगाते हैं. रविवार सूर्य देव (Surya Devta) को समर्पित है. ज्ञानी ध्यानी कहते हैं कि सूर्य देव के कुछ मंत्र (mantras) chant करने से जीवन (life) की दुश्वारियां दूर होतीं हैं. आज ऐसे ही कुछ Mantra जो सकारात्मकता का संचार करते हैं.

भोपाल। रविवार भगवान भास्कर (Surya Devta) को समर्पित माना जाता है. कहा जाता है कि जिस पर सूर्य कृपा (Surya Kripa) हो उसकी जीवन नैया आसानी से पार लग जाती है. हमारे धर्म ग्रंथों के अनुसार सूर्य देव (Sun) जीवन, स्वास्थ्य एवं शक्ति के देवता हैं. सूर्य की वजह से धरती पर जीवन है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर सूर्य देवता की अराधना सुबह-सुबह की जाए तो उसका फल बेहद कल्याणकारी होता है. ऐसा कहा जाता है कि उपासना का फल जल्दी मिलता है. सूर्य देव (Surya Dev) की अराधना (Sunday Worship) सिर्फ साधु-संतों ने नहीं बल्कि प्रभु श्री राम (Sri Ram) ने भी की थी. तो कहने का तात्पर्य ये है कि सूरज की भक्ति जीवन को प्रकाशवान बना देती है न सिर्फ भौतिक सुख समृद्धि में इजाफा होता है बल्कि आध्यात्मिक (Spiritual) तौर पर भी व्यक्ति संतुष्टि (satisfaction) का अनुभव करता है.

पूरे विधि-विधान से सूर्यदेव (Surya Dev) की पूजा-अर्चना करने से जीवन में सफलता और मानसिक शांति प्राप्त होती है. सूर्यदेव की उपासना करके यश में वृद्धि होती और रोगों से भी मुक्ति मिलती है. अपनी इच्छा पूर्ति के लिए पूजा के साथ इनका उपवास (fasting) व मंत्रों (mantras) (Surya Mantra) का जाप बहुत लाभकारी होता है.

रविवार को अगर इन मंत्रों (Chant Surya Mantra) का जाप किया तो लाभ तुरंत मिल सकता है. आज पढ़ें सूर्य देव के ये मंत्र (Sunday Surya Mantra)

  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः (Om Hraam Hreem Hraum Sah Suryay Namah)
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
  • ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
  • ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
  • ऊं घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:

इनको सच्चे मन से सुबह के समय अर्घ्य देने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. ये ही एकमात्र ऐसे देव हैं, जिनके हमें साक्षात दर्शन होते हैं.

जानते हैं पूजन विधि और अर्घ्य का तरीका (Ravivar Pujan Vidhi)

हमारे ग्रंथों में हरेक दिन किसी देवता को समर्पित है. रविवार (Sunday ) भगवान भास्कर (Surya Dev). वहीं हर देव को पूजने का एक धर्म संमत विधि होती है. कहते हैं रविवार को सूर्यदेव का पूजन (Sun Worship) करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखें. जो इस प्रकार हैं- (Dos And Dont On Sunday)

  • सूर्य के उदय होने से पहले स्नानादि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
  • अर्घ्य देते समय सूर्यदेव की ओर न देखकर जल प्रवाह में सूर्य की किरणों की ओर देखें.
  • चावल, गुड़, गंगाजल और कुमकुम के साथ तांबे के लोटे से अर्घ्य अर्पित करें.
  • अर्घ्य देते समय मंत्रों का सात बार जाप करें.
  • अर्घ्य देने के पश्चात सूर्यदेव से अपनी गलतियों की क्षमा मांगनी चाहिए.
  • संध्या समय भी एक बार अर्घ्य दें.
  • अब सूर्यदेव के मंत्रों का उच्चारण करें.
  • नियमित रूप से आदित्य हृदय का पाठ करें.
  • सूर्यदेव से स्वस्थ तन, मन व यश प्राप्ति की कामना करें.
  • जो लोग सूर्यदेव का उपवास करते हैं, वे इस दिन नमक व तेल से बने खाद्य पदार्थ खाने से बचें.
  • उपवास के दौरान दिन में एक बार फलाहार करें.
  • अब सूर्यदेव की आरती करें.

सूर्यदेव की आरती (Surya Dev Aarti)

सूर्यदेव की पूजा करने के बाद यह आरती (Surya Dev Aarti) गाएं.

कहुँ लगि आरती दास करेंगे, सकल जगत जाकि जोति विराजे ..

सात समुद्र जाके चरण बसे, कहा भयो जल कुम्भ भरे हो राम .

कोटि भानु जाके नख की शोभा, कहा भयो मंदिर दीप धरे हो राम .

भार उठारह रोमावलि जाके, कहा भयो शिर पुष्प धरे हो राम .

छप्पन भोग जाके नितप्रति लागे, कहा भयो नैवेघ धरे हो राम .

अमित कोटि जाके बाजा बाजे, कहा भयो झनकार करे हो राम .

चार वेद जाके मुख की शोभा, कहा भयो ब्रहम वेद पढ़े हो राम .

शिव सनकादिक आदि ब्रहमादिक, नारद मुनि जाको ध्यान धरें हो राम.

हिम मंदार जाको पवन झकेरिं, कहा भयो शिर चँवर ढुरे हो राम.

लख चौरासी बन्दे छुड़ाये, केवल हरियश नामदेव गाये.. हो रामा.

सूर्यदेव के कुछ और सरल मंत्र (Easy Surya Dev Mantras)

हर पूजन में मंत्रों का विशेष महत्व होता है. अगर आप सूर्यदेव की पूजा कर रहे हैं तो इन सरल मंत्रों (Surya Mantra) का जाप जरूर करें.

  • ॐ मित्राय नम:
  • ॐ रवये नम:
  • ॐ सूर्याय नम:
  • ॐ भानवे नम:

सूर्यदेव के विशेष मंत्र (Special Surya Dev Mantra)

इन सरल मंत्रों के अलावा सूर्यदेव के कुछ विशेष मंत्र (Surya Mantra) भी हैं, जिनका जाप करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आप इन खास मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं. निरोगी काया के लिए भी Surya Mantra हैं.

  • पौराणिक मंत्र - जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम. तमोsरिं सर्वपापघ्नं प्रणतोsस्मि दिवाकरम.
  • गायत्री मंत्र - ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात. (Om Adityaye Vidmahe Diwakaraya Dheemahi Tanah Surya Prachodayat)
  • सूर्य नाम मंत्र - ॐ घृणि सूर्याय नम:.
  • रोगमुक्ति मंत्र - ॐ हृं हीं सः सूर्याय नमः.

सूर्य के लाभ पहुंचाने वाले मंत्र (Labh Dene Wale Mantra)

इन खास मंत्रों के अलावा सूर्यदेव के कुछ अन्य लाभकारी मंत्र (Surya Mantra) भी हैं. आप इनका जाप कर भी सूर्यदेव से आशीर्वाद (Surya Dev Blessings) मांग सकते हैं.

  • तांत्रोक्त मंत्र – ॐ घृणि: सूर्यादित्योम, ऊँ घृणि: सूर्य आदित्य श्री, ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय: नम:, ऊँ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नम:.
  • सूर्य वैदिक मंत्र - ॐ आकृष्णेन रजसा वर्तमानो निवेशयन्नमृतं मर्त्यण्च . हिरण्य़येन सविता रथेन देवो याति भुवनानि पश्यन.

सूर्यदेव के आशीर्वाद और विशेष कृपादृष्टि के लिए सुबह-शाम उनको नमस्कार कर उनका ध्यान करें. एक बात जो अहम है वो यह कि इन मंत्रों का सटीक उच्चारण (Mantra Ucharan) ही लाभ की स्थिति पैदा करता है. सो अराधना और ध्यान के वक्त सही उच्चारण का खास ख्याल रखा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.