ETV Bharat / state

उमा भारती को शिवराज का जवाब, कहा- एमपी में नहीं होगी शराबबंदी

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 7:49 PM IST

मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सीएम शिवराज को लेकर लगातार कई ट्वीट किये. उन्होंने कहा कि अब वे मीडिया के माध्यम से क्यों बात करने लगे हैं. उन्हें अनबोला क्यों कर दिया है.

cm shivraj
उमा भारती

भोपाल। शराबबंदी को लेकर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अब सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ खुलकर सामने आ गई हैं. उज्जैन में सीएम शिवराज के शराबबंदी को लेकर दिए गए बयान के बाद उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति स्नेह जताया तो वहीं दूसरी ओर उन पर आरोप लगाया. नर्मदापुरम में एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उमा भारती के सवालों का अपने भाषण में भरे मंच से जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी नहीं होगी, लेकिन नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाया जाएगा. (uma bharti against wine in mp)

शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज से पूछा सवालः पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सीएम शिवराज से सवाल पूछते हुए कहा कि अब वे मीडिया के माध्यम से क्यों बात करने लगे हैं. उन्हें अनबोला क्यों कर दिया है. उमा भारती ने ट्विटर पर लिखा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे. शिवराज ऑफिस जाते समय या मेरे हिमालय प्रवास के समय या मेरे किसी भजन का स्मरण आने पर या तो मुझसे मिलते थे या फोन करते थे. मैंने शिवराज से 2 साल हर मुलाकात में शराबबंदी पर बात की है. अब बात बाहर सामने आ गई है, तो भाई ने अनबोला क्यों कर दिया. (uma bharti tweet for liquor ban in mp)

  • 1. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय मेरे बड़े भाई श्री शिवराज सिंह चौहान जी से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे, शिवराज जी ऑफिस जाते समय या मेरे हिमालय प्रवास के समय या मेरे किसी भजन का स्मरण आने पर या तो मुझसे मिलते थे या फोन करते थे।

    — Uma Bharti (@umasribharti) April 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शराब की दुकान पर महिलाओं ने किया पथराव, दी चेतावनी, कहा- वाइन शॉप नहीं हटी तो करेंगे उमा भारती के साथ प्रदर्शन

उमा भारती ने कहा कि सीएम शिवराज ने गत दिनों उज्जैन में कहा था कि लोग शराब पीना बंद कर दें तो, मैं शराब की दुकानें बंद कर दूंगा. जब लोग शराब पिएंगे ही नहीं, दुकानें चलेंगी ही नहीं तो वह तो खुद ही बंद हो जाएंगी. अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए तो पुलिस एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है, यह तो कानून व्यवस्था का सवाल है. उन्होंने कहा कि हमें शराबबंदी की शुरुआत करनी चाहिए. अहातों में शराब परोसने की व्यवस्था तुरंत बंद होनी चाहिए. स्कूल, अस्पताल, मंदिर एवं अन्य निषिद्ध स्थानों के पास शराब की दुकानें भी बंद हों. घर-घर शराब पहुंचाने की घिनौनी व्यवस्था तुरंत रुके. (uma bharti campaign in mp)

नर्मदापुरम में कही यह बातः सीएम शिवराज सिंह सोमवार को राष्ट्र कवि पं. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर नर्मदापुरम के माखन नगर पहुंचकर माखन नगर गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान शुरू किए जाने का फैसला लिया गया है. सरकार और नागरिक मिलकर प्रदेश को नशा मुक्त बनाएंगे. सीएम ने कहा कि शराबबंदी से कुछ नही होगा जहां बन्द है वहां भी बिक रही है, इसलिए मिलकर प्रयास करेंगे.

Last Updated : Apr 4, 2022, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.