ETV Bharat / state

कवियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, दिग्विजय सिंह समेत मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ रहीं मौजूद

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 8:24 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वें जन्म वर्ष पर कवि सम्मेलन समय पर नहीं हो पाया था. जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शुक्रवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी को कवियों ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी को कवियों ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वें जन्म वर्ष पर कवि सम्मेलन प्रायोजित समय पर नहीं हो पाया था. जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शुक्रवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. रविन्द्र भवन भोपाल में संस्कृति मंत्री डॉ विजय लक्ष्मी साधौ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दीप जलाकर कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने कवियों का सम्मान भी किया.

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी को कवियों ने दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया गया. इस गरिमामय कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में काव्य प्रेमी उपस्थित थे. कार्यक्रम में ग्वालियर से डॉ कीर्ति काले ने वंदना प्रस्तुती दी. कवि सम्मेलन में दिल्ली से सुनील जोगी, कानपुर से शबीना अदीब,उज्जैन से अशोक भाटी समेत कई कवियों ने काव्य रचनाएं सुनाई. इस अवसर पर अम्रता सिंह और प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग पंकज राग भी मौजूद रहे.

कवि सम्मेलन के उद्घाटन सत्र पर संस्कृति मंत्री ने कहा कि संस्कृति को बढ़ावा देने में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का हमेशा ही अभिनय योगदान रहा है. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने देश की हर संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका अदा की है. मध्य प्रदेश की सरकार भी भारतीय संस्कृति को लगातार नए आयाम देने की कोशिश कर रही है. इसी के तहत प्रदेश भर में अलग-अलग स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

Intro:कवियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी को दी श्रद्धांजलि

भोपाल | साहित्य अकादमी, संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग, भोपाल के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के 75वें जन्मवर्ष के अवसर पर ‘अखिल भारतीय कवि सम्मेलन' हुआ. रविन्द्र भवन भोपाल में संस्कृति मंत्री डॉ विजय लक्ष्मी साधौ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दीप जलाकर कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया . इस अवसर पर अम्रता सिंह और प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग पंकज राग भी उपस्थित थे . संस्कृति मंत्री डॉ साधौ ने कवियों का सम्मान किया . इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भी याद किया गया . इस गरिमामय कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में काव्य प्रेमी उपस्थित थे . प्रारम्भ में साहित्य अकादमी, भोपाल के इस कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री डॉ साधौ ने कवियों का पुष्पहार से स्वागत किया. डॉ कीर्ति काले,ग्वालियर ने वंदना प्रस्तुत की . Body:कवि सम्मेलन के उद्घाटन सत्र पर संस्कृति मंत्री ने करते हुए कहा कि संस्कृति को बढ़ावा देने में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का हमेशा ही अभिनय योगदान रहा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है . उन्होंने देश की हर संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका अदा की है . मध्य प्रदेश की सरकार भी भारतीय संस्कृति को लगातार नए आयाम देने का प्रयास कर रही है . इसी के तहत प्रदेश भर में अलग-अलग स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है . राजधानी में ही संस्कृति विभाग के द्वारा कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं . Conclusion:कवि सम्मेलन में डॉ. सुनील जोगी (दिल्ली), डॉ. शबीना अदीब (कानपुर), डॉ. कीर्ति काले (ग्वालियर), श्री चन्दन राय (मुम्बई), डॉ. अशोक भाटी (उज्जैन), श्री दीपक गुप्ता (दिल्ली) एवं श्री सुनील सिरवैया (मुम्बई) ने काव्य रचनाएँ सुनाई . कवि सम्मेलन के दौरान हास्य कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों को जमकर हंसाया तो वही लुभावने गीत और रचनाएं सुनाकर सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया . देर रात तक इस कार्यक्रम को देखने के लिए श्रोता गण जमे रहे .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.