ETV Bharat / state

MP से चलने वाली पहली Vande Bharat Express के 16 कोच में रहेंगे इतने पेसेंजर, जानें क्या है खासियत

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 12:50 PM IST

राजधानी भोपाल से जिस वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले हैं, उसमें कुल 16 काेच हैं और इसमें पहले दिन 1128 पेसेंजर यात्रा करेंगे. बता दें कि मप्र की यह पहली वंदे भारत ट्रेन है, जबकि देश की 11वी ट्रेन है.

Vande Bharat Express
वंदे भारत ट्रेन

भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी आज 3 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, इस ट्रेन में कुल 16 कोच लगे हैं. इस पहली यात्रा के लिए 1128 पेसेंजर का चयन किया गया है, इनमें रेलवे के अफसरों के साथ सीनियर सिटीजन, टीचर्स, स्टूडेंट, मीडिया, पेरो मिलिट्री फोर्स के जवान आदि शामिल हैं. बता दें कि पहले से 5वें कोच तक छात्र और उनके टीचर्स बैठेंगे, इनमें से कोच में 4 जवान सिक्याेरिटी के मौजूद रहेंगे. वही कोच नंबर 6 और 8 में डिवीजनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी (Divisional Railway Users' Consultative Committee), जेआरयूसीसी (Zonal Railway Users Consultative Committee) के साथ प्रेस मीडिया और रेलवे स्टॉफ को बैठाया जाएगा. इनमें जिन सीनियर सिटीजन को शामिल किया है, उनमें से ज्यादातर भाेपाल जोन के यानी भोपाल, विदिशा, रायसेन, बीना आदि जगहों से हैं. आज वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को दोपहर 12 बजे तक स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से प्रवेश कराया जाएगा, इन्हें साथ में आधार कार्ड या कोई भी फोटो आईडी रखनी होगी.

कोच नं. केपिसिटीछात्रकोर्डिनेटरफोर्सकुल पेसेंजरकोच टाइप
1.44373444स्टूडेंट एवं टीचर
2.78704478स्टूडेंट एवं टीचर
3.78668478स्टूडेंट एवं टीचर
4.78722478स्टूडेंट एवं टीचर
5.78704478स्टूडेंट एवं टीचर
Total3563152120356

वंदे भारत से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें:

कोच नं.केपिसिटीयात्रीफोर्स कुल पेसेंजरकोच टाइप
6.78403878डीआरयूसीसी/जेडआरयूसीसी/प्रेस
7.7874478सीनियर सिटीजन
8.5229+19452डीआरयूसीसी/जेडआरयूसीसी/प्रेस/रेलवे स्टॉफ
9.5252052 प्रेस एंड मीडिया
10.7878278 प्रेस एंड मीडिया
11.7847+28378रेलवे एंड आईसीएफ स्टॉफ
12.7875378अवार्डी
13.7875378अवार्डी, रेलवे स्टॉफ
14.7856+19378रेलवे स्टाफ, मैडल विनर
15.7875378रेलवे स्टाफ
16.4441344सीनियर सिटीजन, रेलवे स्टाफ
Total77270864775
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.