ETV Bharat / state

PM Modi Bhopal: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस शुरू

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 11:33 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे. पीएम मोदी शनिवार सुबह 9.25 बजे दिल्ली से विशेष विमान के जरिए भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर उतरे. इसके बाद यहां से 9.30 पर हेलिकॉप्टर से लाल परेड मैदान पहुंचे. यहां से पीएम मोदी कार से 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचे. वह तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भाग ले रहे हैं. ये कॉन्फ्रेंस में 5 घंटे चलेगी. पीएम मोदी भोपाल में पौन 7 घंटे रहेंगे. वह वंदे भारत ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे.

Combined Commanders Conference Bhopal
तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस शुरू

तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस शुरू

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजा भोज एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई मंत्रियों ने अगवानी की. भोपाल में तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी इसमें भाग ले रहे हैं. ये कांफ्रेंस भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में चल रही है. इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख गुरुवार को ही भोपाल पहुंच गए थे. कांफ्रेंस में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के वरिष्ठतम अधिकारी भी शामिल हैं. पीएम के दौरे के मद्देनजर भोपाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. कांफ्रेंस स्थल से तीन किमी एरिया में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून उड़ाने पर रोक लगाई गई है. सुरक्षा व्यवस्था में 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं,

कई सामरिक विषयों पर होगी चर्चा : पहली बार दिल्ली से बाहर भोपाल में हो रही तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में गुलामी के प्रतीकों को हटाने पर निर्णय लेने की संभावना है. कांफ्रेंस में सीडीएस जनरल अनिल चौहान के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख, चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ, 7 आर्मी कमांडर, 6 एयर कमांडर और 3 नेवल कमांड के चीफ हिस्सा ले रहे हैं. कांफ्रेंस में भारतीय सेना की रणनीति, रक्षा मामलों में आत्मनिर्भरता सहित कई मुद्दों पर विस्तार से बातचीत होगी. कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में अग्निवीर योजना को मिली सफलता को लेकर अगली योजना पर चर्चा संभव है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी : तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस 3.05 पर खत्म होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे. यहां वे मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलेगी. इस प्रकार पीएम मोदी देश को 11वीं और मध्यप्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. बता दें कि 7 महीने में पीएम मोदी का एमपी में यह चौथा दौरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.