ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर दस जिलों में फिर लापरवाह हुए लोग, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर की हालत बेहतर

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 11:05 PM IST

मध्य प्रदेश में कोरोना के केस कम होने के साथ ही लोग फिर से लापरवाह हो गए हैं. ये जानकारी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सामने आई है. सरकार द्वारा करवाए गए सर्वे में जानकारी सामने आई है कि दस जिलों में लोग फिर से लापरवाही कर रहे हैं.

कोरोना को लेकर दस जिलों में फिर लापरवाह हुए लोग
कोरोना को लेकर दस जिलों में फिर लापरवाह हुए लोग

भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर से छुटकारा पाने के बाद प्रदेश के दस जिलों में फिर से लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. इंदौर, भोपाल जैसे बड़े शहरों में अभी भी लोग भीड़ भरे इलाकों में जाने से बच रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई क्राइसेस मैनेजमेंट समूहों की बैठक के दौरान प्रजेंटेशन में अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भीड़ की स्थिति के चलते कोरोना की तीसरी लहर जल्दी आ सकती है. मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों को जागरूक करें.

इन दस जिलों के बाजारों में बढ़ रही भीड़

क्राइसेस मैनेजमेंट समूहों की बैठक के दौरान प्रजेंटेशन में बताया कि इस मामले में सबसे ज्यादा बुरी स्थिति आगर मालवा जिले की है. यहां बेसलाइन से 37.4 फीसदी ज्यादा मोवेलिटी पाई गई है. इसी तरह दमोह, सिवनी, शाजापुर, भिंड, बुरहानपुर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, राजगढ़ और हरदा में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.

भोपाल में बाहर निकलने से बच रहे लोग

राज्य शासन द्वारा कराए गए मोबेलिटी सर्वे में पाया गया है कि कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल चुके राजधानी भोपाल के लोग अभी भी भीड़ भरे इलाकों में जाने से बच रहे हैं. सर्वे में बेसलाइन से 30.8 फीसदी तक भीड़-भाड़ देखी जा रही है. इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित दस जिलों की स्थिति इस मामले में सबसे बेहतर है. इन दस जिलों अलीराजपुर, श्योपुर, अनूपपुर, ग्वालियर, जबलपुर, देवास, रायसेन, नरसिंहपुर जिला भी शामिल है.

6 जुलाई को शिवराज कैबिनेट की बैठक, अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए अध्यादेश लाएगी सरकार

सीएम ने कहा तीसरी लहर को न दें दावत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसेस मैनेजमेंट समूहों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कई बार लोग संकट गुजरने के बाद लापरवाह हो जाते हैं. ऐसी ही लापरवाही कई जगह देखने को मिल रही है. उन्होंने भोपाल के वल्लभ भवन के बाहर का उदाहरण देते हुए कहा कि मंत्रालय के बाहर सामान खरीदने के दौरान भीड़ लगती है. पिछले दिनों वहां से गुजरते वक्त उन्होंने देखा कि करीब 600 लोग वहां खरीदारी कर रहे हैं और अधिकांश के मुंह पर मास्क भी नहीं हैं. सीएम ने कहा कि ऐसी लापरवाही कर हम कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रण दे रहे हैं. सीएम ने सभी कलेक्टर्स, विधायकों को निर्देश दिए कि लोगों को मास्क लगाने की समझाइश दें.

लगातार कराएं कोरोना का टेस्ट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि जिलों में कोरोना का लगातार टेस्ट कराएं.कई जगह लोग इससे बच रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों का टेस्ट कराएं, ताकि केसेस बढ़ न पाएं और लोगों को समय पर क्वारेंटाइन कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.