ETV Bharat / state

शिक्षक वर्ग 1 पात्रता परीक्षा में अंग्रेजी का पर्चा निरस्त, 29 सितंबर को दोबारा होगी परीक्षा

author img

By

Published : Aug 30, 2019, 8:27 AM IST

PEB ने निरस्त किया वर्ग 1 की परीक्षा

उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 पात्रता परीक्षा में दिव्यांग उम्मीदवारों के प्रश्न पत्र के मैपिंग में गड़बड़ी होने के कारण पीईबी ने परीक्षा निरस्त कर दी है. अब 29 सितंबर को फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी.

भोपाल| व्यापम का भले ही नाम बदलकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड कर दिया गया हो, लेकिन यहां चल रही गड़बड़ियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी के चलते पीईबी ने अंग्रेजी की परीक्षा को निरस्त कर दिया है. 29 सितंबर को फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी.

PEB canceled class 1 exam
PEB ने निरस्त किया शिक्षक वर्ग 1 की परीक्षा

मामला उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 पात्रता परीक्षा के परिणाम 1 दिन पहले ही जारी किए गए हैं, लेकिन अंग्रेजी विषय को छोड़कर अन्य 15 विषयों के परिणाम घोषित किेए गए हैं.

परीक्षा निरस्त करने की वजह पीईबी में अंग्रेजी विषय में शामिल हुए दिव्यांग उम्मीदवारों के प्रश्न पत्र के मैपिंग में गड़बड़ी होना बताया जा रहा है. पीईबी ने जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षा कराने वाली प्राइवेट एजेंसी ने 2 जुलाई को बताया कि 3 फरवरी को दूसरी पाली में आयोजित अंग्रेजी की परीक्षा में दिव्यांग उम्मीदवारों को मिलने वाली विशेष सुविधाएं देने के दौरान मैपिंग करते समय कुछ गड़बड़ी हुई है. इस गड़बड़ी के कारण अंग्रेजी विषय की परीक्षा की पारदर्शिता प्रभावित हो सकती है, इसलिए इस परीक्षा को निरस्त किया गया है.

परीक्षा के उम्मीदवारों को दोबारा एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 18 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन सिर्फ 15 हजार उम्मीदवार ही शामिल हुए थे. पीईबी की इस गड़बड़ी के बाद उन उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, जो पहले ही अंग्रेजी विषय की परीक्षा दे चुके हैं. अब उन्हें दोबारा इस परीक्षा को देना पड़ेगा.

Intro:वर्ग 1 की अंग्रेजी परीक्षा को पीईबी ने किया निरस्त , 29 सितंबर को होगी फिर से परीक्षा

भोपाल | व्यापम का भले ही नाम बदलकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड पीईबी कर दिया गया हो , लेकिन यहां चल रही गड़बड़ियों समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही है . पीईबी में लगातार परीक्षाओं में कुछ ना कुछ गड़बड़ी सामने आती जा रही है . ताजा मामला उच्च माध्यमिक शिक्षक ( वर्ग 1) पात्रता परीक्षा के अंग्रेजी विषय के परिणाम का है ,जिसे गुरुवार को घोषित किया जाना था . लेकिन अब इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है और 29 सितंबर को फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी . Body:उच्च माध्यमिक शिक्षक( वर्ग 1) पात्रता परीक्षा के परिणाम 1 दिन पहले ही जारी किए गए थे . लेकिन अंग्रेजी विषय को छोड़कर अन्य 15 विषयों के परिणाम ही घोषित किए गए थे . इसमें करीब 15 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे . परीक्षा निरस्त करने की वजह प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड में अंग्रेजी विषय में शामिल हुए दिव्यांग उम्मीदवारों के प्रश्न पत्र के दौरान मैपिंग में गड़बड़ी होना बताया है . Conclusion:प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षा कराने वाली प्राइवेट एजेंसी ने 2 जुलाई को बताया कि 3 फरवरी को दूसरी पाली में आयोजित अंग्रेजी की परीक्षा में दिव्यांग उम्मीदवारों को मिलने वाली विशेष सुविधाएं देने के दौरान मैपिंग करते समय कुछ गड़बड़ी हुई है . इस गड़बड़ी के कारण अंग्रेजी विषय की परीक्षा की पारदर्शिता प्रभावित हो सकती है . इसलिए एहतियात के तौर पर परीक्षा निरस्त की गई है . इसके लिए उम्मीदवारों को दोबारा एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 18 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था . लेकिन सिर्फ 15 हजार उम्मीदवार ही शामिल हुए थे. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की इस गड़बड़ी के बाद उन उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा जो पहले ही अंग्रेजी विषय की परीक्षा दे चुके हैं ,अब उन्हें दोबारा इस परीक्षा को देना पड़ेगा .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.