ETV Bharat / state

बारिश में बर्बाद हुई सड़कें और गड्ढे बीजेपी के 15 साल की देन,हम बना रहे हैं राज्य स्तरीय नीति - पीसी शर्मा

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 9:44 PM IST

भोपाल में कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज जो बारिश से सड़कें उखड़ रही हैं और गड्ढे बने वो बीजेपी की देन है.

पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री

भोपाल। मध्य प्रदेश और खासकर राजधानी भोपाल में हो रही भारी बारिश से जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो ही गया है. बारिश से प्रदेश भर में सड़कों की स्थिति बदहाल हो गई हैं. कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सड़कों के खस्ताहाल होने पर मध्यप्रदेश की तत्कालीन शिवराज सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सड़कों की आज जो स्थिति हो रही है वो 15 साल सरकार में रही बीजेपी की देन है.

सकड़ों के लिए सरकार बना रही राज्य स्तरीय नीति
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आज जो स्थितियां बन रही हैं वो 15 साल के शिवराज सरकार के काम ना करने का नतीजा है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में घोषणाओं के अलावा कोई दूसरा काम नहीं किया. पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश की सड़कों के लिए राज्य स्तरीय नीति बना रही है, जिसमें सड़कों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

पीसी शर्मा ने उड़ाई शिवराज की खिल्ली
मंत्री पीसी शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने कार्यकाल में 22 हजार से ज्यादा घोषणाएं की है. एक जगह तो ऐसी घोषणा कर दी कि हम यहां पुल बना देंगे, बाद में लोगों ने उन्हें बताया कि साहब यहां तो नदी नहीं है. ऐसी घोषणाएं तक उन्होंने की थीं.

कमलनाथ सरकार की बताई प्राथमिकता
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कममलनाथ सरकार प्रदेश भर में अच्छी सड़कों के लिए राज्य स्तरीय नीति बना रही है, उसके लिए रोड कांग्रेस के नियम कायदों का पालन किया जाएगा, यह टेक्निकल और इंजीनियरिंग से जुड़ी चीजें हैं, मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्पोरेट से जुड़े हैं वे एक-एक चीज को समझते हैं. हर चीज में बेस्ट क्वालिटी चाहते हैं, यही उनकी प्राथमिकता है.

Intro:भोपाल। मध्य प्रदेश और खासकर राजधानी भोपाल में हो रही भारी बारिश से जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो ही गया है।साथ में प्रदेश भर में सड़कों की स्थिति बदहाल हो गई है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और लगातार बारिश के कारण सड़के उखड़ने लगी हैं। मध्य प्रदेश की मौजूदा कमलनाथ सरकार ने इसके लिए पिछले 15 साल की शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि जो भी परिस्थितियां बन रही है। वह 15 साल के शिवराज सरकार के काम ना करने का नतीजा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में घोषणाओं के अलावा कोई दूसरा काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश की सड़कों के लिए राज्य स्तरीय नीति बना रही है। जिसमें सड़कों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।


Body:मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पिछले 15 साल में प्रदेश की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। चाहे कानून व्यवस्था हो या फिर लोगों को जो बुनियादी सुविधाएं मिलना चाहिए, वह व्यवस्था हो। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने कार्यकाल में केवल घोषणाएं की,उन्होंने 22 हजार से ज्यादा घोषणा की। एक जगह तो ऐसी घोषणा कर दी कि हम यहां पुल बना देंगे, बाद में लोगों ने उन्हें बताया कि साहब यहां तो नदी नहीं है। ऐसी घोषणाएं तक उन्होंने की अब घोषणाओं का समय गया।


Conclusion:बारिश में सड़कों में हुए गड्ढे को लेकर उन्होंने कहा की यह 15 साल की बीजेपी राज का परिणाम है, जो आज गड्ढे मिल रहे हैं। पहली बात तो सड़क बनाई ही नहीं और बनाई तो ऐसी बनाई कि वह पानी में बह गई, इसलिए आज गड्ढे दिख रहे हैं। यह गड्ढे बीजेपी सरकार की देन है।सरकार प्रदेश भर में अच्छी सड़कों के लिए राज्य स्तरीय नीति बना रही है। उसके लिए रोड कांग्रेस के नियम कायदों का पालन किया जाएगा।यह टेक्निकल और इंजीनियरिंग से जुड़ी चीजें हैं।हमारी पुराने वाले दादा का इन से कुछ लेना-देना नहीं था।लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्पोरेट से जुड़े और एक एक चीज को समझते हैं। हर चीज में बेस्ट क्वालिटी चाहते हैं, उनकी प्राथमिकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.