ETV Bharat / state

Pathan Film Unbiased Review: फिल्म देखने के बाद ETV Bharat पर ये बोले दर्शक...

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 5:34 PM IST

pathan film review
पठान देखने पहुंच रहे दर्शक

कई विवादों में घिरे होने के बाद भी अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हो गई और बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म देखने पहुंच भी रहे हैं. वहीं ईटीवी भारत पहुंचा फिल्म को लेकर अनबायस्ड रिएक्शन लेने और बात की फिल्म देखकर लौट रहे दर्शकों से जिन्होने अपना अनुभव बताया है कि आखिर फिल्म कैसी है. विवादित या गैर विवादित.

ईटीवी भारत पर ये बोले दर्शक

भोपाल। अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हो गई, इसके बाद भी फिल्म का विरोध और समर्थन दोनों ही देखने मिल रहा है. फिल्म देखकर निकले दर्शकों को शाहरुख खान की फिल्म काफी पसंद आ रही है. विरोध के बीच दर्शक सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि 4 साल बाद शाहरुख की फिल्म आई है, ऐसे में उसमें सलमान और जॉन अब्राहम इनके लिए सरप्राइज रहे हैं. फिल्म देखकर लौटे दर्शकों ने ईटीवी भारत से अपना अनुभव साझा किया जो कि एकदम अनबायस्ड है. जानिए क्या बोले दर्शक..

पठान देखकर फैंस हुए खुश: विरोध के बीच पठान फिल्म देखकर निकले दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया. जिन लोगों ने पठान फिल्म देखी उनका कहना था कि इसमें शाहरुख ने अलग ही किरदार निभाया है. खासकर उन्हें शाहरुख की बॉडी और उसका अंदाज पसंद आया. वहीं अन्य लोगों का कहना था कि इस फिल्म में जिस तरह से सलमान खान और जॉन अब्राहम को दिखाया गया है. वह सब उनके लिए सरप्राइज जैसा था. सलमान और शाहरुख के फैन्स को दोनों को एक साथ देखना अलग ही अनुभव था.

Pathan Film Release: MP में पठान का मिला-जुला रिएक्शन, कहीं विरोध कहीं समर्थन

हाउसफुल रहे शो: पहले दिन भोपाल में पठान को अच्छी ओपनिंग मिली थी. आज शुक्रवार को भी लगभग सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं. सुबह पहले और दूसरे शो को विरोध के बीच निरस्त कर दिए गया था. लेकिन बाद में पुलिस की मौजूदगी में आसानी से लोग फिल्म देखने पहुंचे थे. इधर विरोध को देखते हुए थियेटरों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था. इससे पहले सुबह से ही सिनेमाघरों में दर्शकों की खासी भीड़ नजर आई थी. फिल्म देखने के लिए पहुंचे दर्शकों का कहना था कि शाहरुख खान उनके पसंदीदा कलाकार हैं और 4 साल बाद शाहरुख खान की फिल्म आ रही है, जिसको देखने के लिए यह सभी यहां पहुंचे हैं.

police force deployed
पुलिस बल रहा तैनात

50-70 प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग: मध्य प्रदेश सिनेमा घर संचालक एसोसिएशन के सेक्रेटरी अजीजुद्दीन का कहना है कि भोपाल में 9 सिंगल स्क्रीन है, जबकि 21 मल्टीप्लेक्स हैं. ऐसे में सभी सिंगल स्क्रीन पहले दिन से ही फुल हैं. जबकि आगे के कुछ दिन की भी टिकट लगभग बिक चुकी हैं. फिल्म की मध्यप्रदेश के लिए सभी सिनेमाघरों में ऑनलाइन टिकट की बुकिंग 50 से 70% के बीच हो चुकी है. वहीं शुक्रवार को भी सिनेमाघर में दर्शक बड़ी संख्या में पहुंचे. बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के एक गीत बेशर्म रंग में भगवा कपड़ों में दीपिका दिखी थी, जिसको लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस फिल्म को लेकर विरोध में बयान दिया था. जिसके बाद से पूरे देश में इस फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया था. वहीं फिल्म में कुछ दृश्य को कट करने के बाद इसे प्रदर्शित करने की मांग उठी थी, जिसके बाद यह फिल्म प्रदर्शित हुई.

Last Updated :Jan 27, 2023, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.