ETV Bharat / state

खजराना गणेश मंदिर में लड्डुओं का टोटा, भगवान को लग रहा है चूरमे का भोग

author img

By

Published : May 13, 2020, 2:15 PM IST

इंदौर में खजराना गणेश मंदिर में लॉकडाउन की वजह से लड्डुओं की आपूर्ती नहीं हो पा रही है. गणेश जी को लड्डुओं के स्थान पर चूरमें का भोग लगाया जा रहा है.

indore
indore

इंदौर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण जहां तमाम मठ मंदिर और धार्मिक स्थल बंद हैं, तो वहीं पूजा पाठ और भोग प्रसादी की व्यवस्थाएं भी बदल गई हैं. इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भी इन दिनों तरह-तरह के लड्डुओं के स्थान पर मंदिर की भोजनशाला में चूरमे के लड्डू बनाकर गणेश जी को अर्पित किए जा रहे हैं.

आम दिनों में जहां खजराना गणेश जी के दरबार मे चारों ओर लड्डू ही लड्डू दिखाई देते थे, गणेश जी को हजारों लड्डुओं और फलों का भोग लगता था. वहीं अब लॉकडाउन के चलते गणेश जी को भी सिर्फ चार- पांच लड्डुओं का भोग लगाया जा रहा है. इन दिनों खजराना गणेश मंदिर पूरी तरह से बंद है. मंदिर को सिर्फ सुबह-शाम पुजारियों द्वारा आरती के लिए खोला जाता है.

खजराना गणेश मंदिर के पुजारियों द्वारा स्वयं ही इन लड्डुओं की व्यवस्था की जा रही है, जबकि अन्य दिनों में भगवान गणेश जी का भंडार ऐसा भरा रहता था कि, कोई भी भक्त यहां से बिना लड्डू प्रसाद के खाली हाथ नहीं जाता था.

मंदिर के प्रबंधक प्रकाश दुबे ने बताया कि, वर्तमान हालातों को देखते हुए मंदिर की भोजनशाला में बनाए जाने वाले चूरमे का भोग गणेश जी को लगाया जा रहा है. साथ ही दोपहर 11 बजे भोग के रूप में भोजन थाली अर्पित की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.