ETV Bharat / state

धोखाधड़ी करने वाले नाइजीरिया के बंटी-बबली गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:47 PM IST

राजधानी भोपाल की युवती से 1 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में साइबर पुलिस ने 2 नाइजीरिया के नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

nigerian-bunty-babli
युवती से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले नाईजीरियन बंटी-बबली गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने मेट्रिमोनियल साइड पर युवती से दोस्ती कर 1 लाख 26 हजार 700 रूपए की धोखाधड़ी करने वाले 2 नाइजीरिया के रहने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

  • शहर की युवती से की ठगी

आवेदिका ने शिकायत कि जीवन साथी डॉट कॉम पर पीड़िता ने अपनी प्रोफाइल बनाई थी. जिसके माध्यम से नवम्बर 2020 में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आवेदिका से विदेशी नम्बर से व्हाट्सएप चैटिंग और व्हॉटसप कॉल के माध्यम से दोस्ती कर खुद को विदेश में रहने का बोला. और खुद का लगेज इंडिया भेजने के नाम पर किसी अज्ञात महिला द्वारा स्वयं को जनता कोरियर सर्विस दिल्ली से बोलने का बताकर लगेज का कस्टडी चार्ज एवं पेन्लटी चार्ज के नाम पर कुल 1 लाख 26 हजार 700 रूपए की धोखाधड़ी की गई.

प्राप्त आवेदन की जांच में तकनीकी एनॉलयसिस के आधार पर जानकारी के अनुसार पीड़ित के रुपये दो खातों में होना पाया गया. बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खातों और मोबाइल नम्बर यूजर के विरुद्ध धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया.

  • आरोपी इस तरह करते थे फ्रॉड

आरोपी ने मैट्रिमोनियल साइट पर डायवगसी डॉट कॉम और अन्य मेट्रोमोनियल साइड पर प्रोफाइल बनाकर उनसे दोस्ती कर विदेश से गिफ्ट/लगेज भेजने का बताकर फरियादी से कस्टडी और पेनॉल्टी चार्ज के नाम पर रूपए अपने अपने खातों में डलवाकर एटीएम से रूपए निकाल लेते थे. अन्य राज्यों में भी इनके द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम देना बताया गया है.

  • साइबर पुलिस ने खाता किया ब्लॉक

सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के बाद तकनीकी एनॉलयसिस के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर आरोपी थरमावी के विभिन्न फ्रॉड खातों में कुल 4,66,591/- रूपये ब्लॉक कराकर कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

  • इन चीजों का किया गया उपयोग

आरोपियों से प्रकरण में उपयोग किए 16 मोबाईल फोन, 13 एटीएम कार्ड, 11 बैंक पास बुक, 9 बैंक चेकबुक, 92 सिम, 4 पेनड्राईव, 1 राईटर को जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.