ETV Bharat / state

30 जुलाईः आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 7:03 AM IST

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. कोरोना पर क्या है तैयारी. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

today big news mp
एमपी की बड़ी खबरें

बिसाहूलाल करेंगे रीवा-शहडोल में अन्न उत्सव की तैयारियों की समीक्षा

मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह 30 जुलाई से 2 अगस्त तक रीवा, सतना, मण्डला व अनूपपुर प्रवास पर रहेंगे. इसमें 7 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव की तैयारियों के सम्बंध में चर्चा करेंगे.

minister bishaulal singh
खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह

दो दिवसीय संगोष्ठी आज से

कोरोना से व्यापार और अर्थव्यवस्था पर कितना असर विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी 30 जुलाई से होगी. संगोष्ठी का आयोजन संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा किया जाएगा. इसमें कोविड 19 क्राइसिस, इंपेक्ट ऑन ट्रेंड एंड इकोनॉमी विषय पर चर्चा होगी. संगोष्ठी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी.

seminar on corona
कोरोना पर संगोष्ठी

ग्वालियर पहुंचेगा कम दबाव क्षेत्र

बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र विकसित हो गया है. इसका असर पूर्वी मध्य प्रदेश में दिखने लगा है. 30 जुलाई से 4 अगस्त के बीच यह कम दवाब का क्षेत्र ग्वालियर पहुंचने के आसार हैं.

rain in gwalior
ग्वालियर में बारिश

दिल्ली दौरे पर कर्नाटक के सीएम बोम्मई

कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने केंद्रीय शीर्ष नेताओं से मिलने की इच्छा व्यक्त की है. उन्होंने कैबिनेट विस्तार के मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से समय मांगा है.

cm basavraj bommai
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केरल पहुंचेगी केंद्र की टीम

केरल में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय प्रभावी प्रबंधन के लिए केरल में छह सदस्यीय टीम भेजेगा. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के निदेशक एसके सिंह के नेतृत्व में टीम शुक्रवार को केरल पहुंचेगी और कुछ जिलों का दौरा करेगी.

corona case in kerala
केरल में बढ़े कोरोना केस

शिल्पा शेट्टी की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई

शिल्पा शेट्टी ने 29 मीडियाकर्मियों और मीडिया घरानों के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में हाईकोर्ट में मानहानि मुकदमा दायर किया है. राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा शेट्टी ने गलत रिपोर्टिंग और छवि को खराब करने का आरोप लगाया है. इस मामले पर कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी.

shilpa shetty
शिल्पा शेट्टी

Micromax लांच करेगा नया स्मार्टफोन

Micromax भारत में ग्राहकों के लिए नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है. कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि 30 जुलाई को एक नया हैंडसेट लॉन्च होने वाला है. ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर आगामी Micromax Mobile के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट तैयार की गई है. आगामी माइक्रोमैक्स इन 2बी फोन लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

micromax new phone
माइक्रोमेक्स लांच करेगा नया फोन.

मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का जन्मदिन

आज मशहूर गायक सोनू निगम का जन्मदिन है. सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई, 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. उनके पिता अगम कुमार दिल्ली के एक मशहूर स्टेज गायक थे.

sonu sood
सोनू सूद

Tokyo Olympics Day 8: 30 जुलाई को भारत का पूरा कार्यक्रम

टोक्यो ओलंपिक 2020 में 30 जुलाई को भारतीय टीम के खिलाड़ी नौ अलग-अलग स्पोर्ट्स के 15 इवेंट में एक्शन में दिखेंगे. इसमें से भारत के पास शूटिंग और तीरंदाजी में पदक लाने का मौका रहेगा. वहीं एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ी अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे.

tokyo olympic schedule
टोक्यो ओलंपिक शेड्यूल.

मुकुल रॉय को PAC चेयरमैन नियुक्त करने के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई

मुकुल राय के लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष पद को रद करने की मांग पर कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इस संबंध में शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है.

mukul roy
मुकुल रॉय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.