ETV Bharat / state

29 जुलाईः आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 5:42 AM IST

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. कोरोना पर क्या है तैयारी. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

today big news of mp
एमपी की बड़ी खबर

एमपी 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज

लंब समय से परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे 12वीं के छात्रों का आज रिजल्ट जारी हो जाएगा. मंत्री दोपहर 12:00 बजे क्लिक के माध्यम से एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी करेंगे. छात्र 12 बजे के बाद से रिजल्ट देख सकेंगे.

mp 12th board result
एमपी 12वीं बोर्ड रिजल्ट

11 बजे खुल जाएगा बरगी डैम का गेट

29 जुलाई को सुबह 11 बजे बरगी डैम के गेट खोले जाएंगे. यहां से तीन से चार हजार घनमीटर प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जाएगा. ऐसे में नर्मदा घाटों का 6-8 फीट जलस्तर बढ़ जाएगा. बरगी डैम के गेट खुलने पर अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. वहीं नर्मदा के सभी तटों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

bargi dame mp
बरगी डैम एमपी

महंगाई भत्ते की मांग को लेकर प्रदेश भर में सामूहिक अवकाश

मध्य प्रदेश में महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर सभी कर्मचारी और अधिकारी संगठन 29 जुलाई को प्रदेश के सभी कार्यालय, विभागों और निगम मंडलों में सामूहिक अवकाश कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. संगठनों का कहना है कि जब तक सरकार मांग नहीं मानती तब तक हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

protest in mp
एमपी में प्रदर्शन

कांग्रेस की बड़ी बैठक आज

मप्र में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस आज बड़ी बैठक करेगी. बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ और महासचिव मुकुल वासनिक शामिल होंगे. इस दौरान उपचुनाव वाले जिलों के पदाधिकारियों से भी मशविरा होगा.

kamalnath
कमलनाथ

ग्वालियर-चंबल संभाग में 24 घंटे बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है. 29 जुलाई को बुंदेलखंड के पूर्वी हिस्से में बारिश शुरू हो जाएगी. ग्वालियर-चंबल संभाग में 24 घंटे बारिश के आसार हैं. यह नया कम दबाव क्षेत्र विकसित होने से हुआ है.

rain in mp
एमपी में बारिश

बाघ दिवसः बाघों के लिए MP है बेहद खास

World Tiger Day: बाघों के लिए MP बेहद खास है. अलग-अलग टाइगर रिजर्व में आज बाघों की संख्या काफी है. प्रदेश के टाइगर रिजर्व पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र भी हैं. दुनिया भर में हर साल 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है.

international tiger day 2021
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 2021

प्रधानमंत्री मोदी शिक्षा एवं कौशल विकास पर करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में पॉलिसी मेकर्स, स्‍टूडेंट्स और टीचर्स को संबोधित करेंगे. वह शिक्षा क्षेत्र में कई नई पहल शुरू करने की भी घोषणा करेंगे.

pm narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Tokyo Olympics: पीवी सिंधु, मनु भाकर और मैरीकॉम पर रहेगी नजर

टोक्यो ओलंपिक का छठवां दिन भारत के लिए शानदार रहा. बैडमिंटन, तीरंदाजी और बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने देश को अच्छी खबर दी. तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारत मेडल जीतने के करीब पहुंच चुका है. आज ओलंपिक में पीवी सिंधु, मनु भाकर और मैरीकॉम पर सभी की नजर रहेगी.

tokyo olympic 2020
टोक्यो ओलंपिक 2020

मशहूर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का जन्मदिन

संजय दत्त का 29 जुलाई को जन्मदिन है और वो 61 साल के हो जाएंगे. फिल्म रॉकी से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले अभिनेता संजय दत्त ने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीता. नायक से लेकर खलनायक तक की भूमिका संजय दत्त ने बड़े पर्दे पर निभाई है.

sanjay dutt
संजय दत्त

नितिन गडकरी, जावेद अख्तर और शबाना आजमी से ममता बनर्जी करेंगी मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं, जिसे विपक्ष की एकजुटता के तौर पर देखा जा रहा है. दिल्ली में लगातार ममता बनर्जी दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को नितिन गडकरी, जावेद अख्तर और शबाना आजमी से मुलाकात करेंगी.

mamata banerjee
ममता बनर्जी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.