ETV Bharat / state

इनफ्लुएंजा वायरस को लेकर अस्पतालों का रियलिटी चेक, डॉक्टर बोले- घबराएं नहीं बरतें एहतियात

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 7:33 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 9:04 PM IST

bhopal hospitals reality check
इनफ्लुएंजा वायरस को लेकर अस्पतालों का रियलिटी चेक

मध्यप्रदेश में H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस ने आमद दर्ज करा दी है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है. ईटीवी भारत ने राजधानी भोपाल के सरकारी अस्पतालों में पहुंचकर रियालिटी चेक किया. देखिए रिपोर्ट...

इनफ्लुएंजा वायरस को लेकर अस्पतालों का रियलिटी चेक

भोपाल। मध्यप्रदेश में इनफ्लुएंजा वायरस का पहला मामला भोपाल के बैरागढ़ में सामने आया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. इस वायरस के खतरे को देखते हुए सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था जानने के लिए ईटीवी भारत ने अस्पतालों का रियलिटी चेक किया. राजधानी भोपाल के 2 सबसे बड़े अस्पताल हमीदिया और जेपी में टीम पहुंची. यह जानने की कोशिश की गई कि, आखिर क्या-क्या व्यवस्थाएं इन अस्पतालों में मरीजों के लिए आरक्षित रखी गई है.

वार्ड में 12 बिस्तर: सबसे पहले जेपी अस्पताल पहुंचे. यहां पर वायरस के नए वेरिएंट से पीड़ित मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. यह वार्ड पहले कोविड के लिए आरक्षित था. लेकिन इसको अब H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस के लिए आरक्षित किया गया है. जबकि कोविड के दूसरे वार्ड आरक्षित हैं. इनफ्लुएंजा के मरीजों के लिए आरक्षित इस वार्ड में 12 बिस्तर हैं. इन पर वेंटीलेटर के साथ तमाम सुविधाएं मौजूद हैं.

वेंटिलेटर की सुविधा: जेपी अस्पताल के अधीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि, सरकार की ओर से H3N2 को लेकर नई गाइडलाइन उनके पास आ गई है. इस गाइडलाइन के हिसाब से अगर कोई मरीज सर्दी खांसी से परेशान आता है. गंभीर अवस्था में नजर आता है, तो उसे पहले टेमीफ्लू की टेबलेट दी जाएगी. इसकी संख्या अस्पताल में 2 हजार के करीब मौजूद है. अस्पताल में 400 ऑक्सीजन सिलेंडर अभी भी रखे हुए हैं. इसके अलावा 12 बिस्तर का वार्ड है. इसमें वेंटिलेटर की सुविधा है. राकेश श्रीवास्तव बताते हैं कि, पहले मरीजों की जांच कराई जाएगी. इसके बाद अगर मरीज संक्रमित पाया जाता है तो उसे यहां भर्ती किया जाएगा.

हमीदिया अस्पताल में बना आइसोलेशन वार्ड: इसके बाद हमारी टीम ने भोपाल के सबसे बड़े अस्पताल हमीदिया का भी निरीक्षण किया. यहां भी मरीजों के लिए सभी गाइडलाइन का पालन किए जाने की बात कही जा रही है. हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक आशीष गोहिया ने बताया कि अस्पताल में 10 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड आरक्षित करके रख दिया गया है. इसमें ऑक्सीजन के साथ ही वेंटिलेटर की सुविधा भी है. साथ ही 5000 के करीब टेमीफ्लू की दवाइयां अस्पताल में स्टोर हैं. आपको बता दें कि ईटीवी भारत से खास बातचीत में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा था कि, उन्होंने सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं. ऐसे में राजधानी भोपाल के अस्पतालों मैं तो फिलहाल पहले से ही मरीजों के लिए व्यवस्थाएं की जा चुकी है.

New Fever Virus से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

डॉक्टर की सलाह: मध्यप्रदेश में इन्फ्लूएंजा का एक ही मरीज भोपाल में के बैरागढ़ में मिला है. वह भी होम आइसोलेशन में है. डॉक्टरों का कहना है कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. भले ही इसका समय ज्यादा होता है लेकिन यह ठीक हो जाता है. इसके लिए लोगों को दवाई समय पर लेनी चाहिए.

Last Updated :Mar 18, 2023, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.