ETV Bharat / state

MP में मनाया गया राष्ट्रीय पर्यटन दिवस, शुरू हुए दो नए नवाचार

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 9:28 PM IST

आज प्रदेश में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया गया. इस मौके पर आज पर्यटन विभाग ने संस्कृति विभाग के साथ मिलकर पर्यटकों के लिए दो नए नवाचार भी शुरू किए गए हैं.

national-tourism-day-celebrated-in-mp
MP में मनाया गया राष्ट्रीय पर्यटन दिवस

भोपाल। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके पर आज पर्यटन विभाग ने राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान पर्यटन विभाग ने संस्कृति विभाग के साथ मिलकर पर्यटकों के लिए दो नए नवाचार भी शुरू किए गए हैं.जो आने वाले समय में पर्यटकों को डिजिटल रूप से फायदा देंगे.

MP में मनाया गया राष्ट्रीय पर्यटन दिवस

प्रदेश के 28 स्मारकों व संग्रहालयों में होगी ई-टिकिट की सुविधा

पर्यटन विभाग और संस्कृति विभाग ने मिलकर पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए अब प्रदेश के करीब 28 स्मारकों और संग्रहालय में ई-टिकटिंग की सुविधा को शुरू किया है.जिसके जरिए पर्यटक ऑनलाइन अपने लिए टिकट बुक करा सकते हैं. टिकट के लिए उसे अब टिकट खिड़की तक जाने की जरूरत नहीं होगी. यह सारा काम ऑनलाइन हो जाएगा.

रुपे कार्ड पोर्टल हुआ शुरू

इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट को आसान बनाने और आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के प्लान के तहत रुपे कार्ड पोर्टल का लॉन्च भी किया गया. जिसके जरिए व्यक्ति आसानी से पेमेंट मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर कर सकता है.

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने किया लॉन्च

दोनों सुविधाओं का लॉन्च पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने किया. इस दौरान पर्यटन मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का ह्रदय स्थल है. यहां पर प्राकृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक संपदा भरी पड़ी है. मध्य प्रदेश पर्यटन से लोगों को कैसे जुड़ा जाए इसके लिए पर्यटन विभाग लगातार नवाचार करता रहता है. इसी कड़ी में आज दो नवाचारों को शुरू किया गया है.

हलाली डैम का नाम बदलने पर प्रदेश करेगा विचार

पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने राजधानी भोपाल के हलाली डैम का नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है.जिस पर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि उमा भारती प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं हैं. यदि उनकी इस तरह की कोई इच्छा है, तो प्रदेश इस पर विचार करेगा.किसी भी धरोहर के नाम प्रमाण और तथ्यों के आधार पर ही बदले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.