ETV Bharat / state

Letter Activity को लेकर नरोत्तम मिश्रा का तंज, कहा- पॉलिटिकल पाखंड करते हैं दिग्विजय सिंह

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 12:17 PM IST

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा. इसके साथ ही सांसद दिग्विजय सिंह की एक्टीविटी को पॉलीटिकल पाखण्ड बताया. वहीं उन्होंने कोरोना के मामलों को लेकर भी बात की. (narottam mishra press conference bhopal)

narottam mishra
narottam mishra

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा में जुबानी जंग छिड़ी रहती है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (narottam mishra press conference bhopal) के दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा. इसके साथ ही सांसद दिग्विजय सिंह की एक्टीविटी को पॉलीटिकल पाखण्ड बताया. वहीं उन्होंने कोरोना के मामलों को लेकर भी बात की.

  • कमलनाथ जी ऐसे पहले नेता प्रतिपक्ष है जो किसी भी आपदा के समय जनता के बीच नहीं जाते हैं सिर्फ ट्वीट की राजनीति करते रहते हैं।

    ओलावृष्टि की आपदा के समय भी विपक्ष के किसी भी नेता का जनता के बीच नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।@OfficeOfKNath pic.twitter.com/xz84knE4gT

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पॉलीटिकल पाखण्ड करते हैं दिग्विजय सिंहः गृह मंत्री
दिग्विजय सिंह के धरने पर बैठने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह (narottam mishra statement on digvijay singh) एमपी में अभी हाल में हुए ओलावृष्टि को लेकर कही नहीं दिखे. उन्हें अगर मुख्यमंत्री से मिलना था. तो मुख्यमंत्री कई क्षेत्रों में घूम रहे थे. कहीं भी मिल लेते. पत्र लिखने के मामले में वह कमलनाथ को भी पत्र लिखते थे. उमंग सिंगार को भी पत्र लिखते थे. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह पॉलीटिकल पाखण्ड करते हैं.

  • #UttarPradesh में अखिलेश जी और #Punjab में सीएम चन्नी जी के परिवार में चुनाव का टिकट नहीं मिलने पर बगावत हो रही है।

    यह तो भाजपा की विरोधी पार्टियों का हाल है। जो नेता परिवार नहीं चला पा रहे है, उन पर पार्टी चलाने की जिम्मेदारी है।https://t.co/9FeOq3fpMO pic.twitter.com/0cyt4KWPEj

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले 24 घंटों में 6970 कोरोना के नए मरीज
कोरोना के आंकड़ों को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना (corona cases in mp) के पिछले 24 घंटे में 6970 केस आए हैं, जिनमें से 83 पुलिसकर्मी हैं. जबकि 2106 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में वर्तमान संक्रमण दर 9.10% है. रिकवरी रेट 94.38 % है. वर्तमान में एक्टिव केस 34,973 है. पिछले 24 घंटे में 77,322 टेस्ट हुए हैं. अब तक प्रदेश में कुल 538 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं.

  • #MadhyaPradesh में सरकार चायनीज मांजे की बिक्री पर पहले ही रोक लगा चुकी है।#Ujjain की दुखद घटना के बाद भी चाइनीज मांजे का अवैध व्यापार करने वाले नही सुधरे, तो उनके खिलाफ भी उज्जैन में लिए गए एक्शन की ही तरह मकान-दुकान तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/Wgxk6kegw3

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी कार्यकर्ता बेस पार्टीः गृह मंत्री
उत्तर प्रदेश चुनाव में जाने की बात पर गृह मंत्री (narottam mishra in up election) ने कहा कि जहां पार्टी कहेंगे वहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बेस पार्टी है. वहीं चाइनीज मांझे से हुई युवती की मृत्यु को लेकर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कहीं भी अगर चाइनीज मांझा बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ उज्जैन जैसी ही कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर गैंगरेपः अय्याशी के अड्डे ने खोले कई राज, हर रोज होती थी न्यूड पार्टी, देखें सर्च ऑपरेशन में पुलिस को क्या क्या मिला

यूपी में मुलायम की बहू के बीजेपी में शामिल होने और पंजाब में मुख्यमंत्री के भाई के विरोध के मामले पर गृह मंत्री ने कहा कि हर जगह बगावत का दौर है. उनके परिवार नहीं संभल रहे हैं, चाहे सपा का मामला हो या पंजाब में चन्नी का. पूर्व पंच सरपंच सीएम के संवाद पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है हमारे सीएम सभी से बात करते हैं. सभी को सहज रूप मिलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.