ETV Bharat / state

Narottam Mishra PC: दमोह के गंगा जमुना स्कूल में हिजाब मामले में पुलिस आज करेगी कानूनी कार्रवाई

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 12:02 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 12:56 PM IST

मध्यप्रदेश के दमोह के गंगा जमुना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले में जांच जारी है. इस मामले में गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पुलिस आज कानूनी कदम उठाएगी. इस स्कूल को पीएफआई जैसे संगठन द्वारा फंडिंग दिए जाने की जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

Narottam Mishra PC
दमोह गंगा जमुना स्कूल हिजाब मामले में पुलिस कार्रवाई

दमोह गंगा जमुना स्कूल हिजाब मामले में पुलिस कार्रवाई

भोपाल। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि दमोह के गंगा जमुना स्कूल के मामले में जो तथ्य सामने आ रहे हैं, पुलिस उस पर नजर बनाए हुए है. बच्चियों के बयान ले लिए गए हैं और आज पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. भारत के नक्शे में छेड़छाड़ की अलग से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में शिक्षा मंत्री ने कलेक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, इस मामले में शिक्षा मंत्री से चर्चा की जाएगी. इस स्कूल को पीएफआई द्वारा फंडिंग की बात सामने आई है, इसकी भी जांच जारी है.

सीहोर में बोरवेल में गिरी बच्ची का रेस्क्यू जारी : सीहोर में बोरवेल में बच्ची के गिरने के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है.बच्ची जहां गिरी है, वहां काफी हार्ड स्टोन होने की वजह से ड्रिलिंग करने में काफी सावधानी बरती जा रही है. क्योंकि जितना ज्यादा ड्रिल हो रहा है, उतना ही बच्ची नीचे खिसकती जा रही है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम के साथ ही होमगार्ड और पुलिस के जवान लगातार काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री स्वयं लगातार नजर बनाए हुए हैं. पिछली बार की घटना के बाद प्रदेशभर में खुले हुए बोरवेल पर कार्रवाई की बात की गई थी, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कार्रवाई उस समय भी की गई थी और इस बार भी कार्रवाई की जाएगी.

जनता को धोखा देना कांग्रेस की आदत : कर्नाटक में बिजली दरों को बढ़ाए जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि ये वही कर्नाटक है जहां इन्होंने बिजली के दाम कम करने की बात कही थी. वहां उल्टा बिजली की दरों में वृद्धि कर दी है. लगातार जनता को धोखा देना कांग्रेस की आदत बन गई है. मध्यप्रदेश में पिछली बार चुनाव में इन्होंने झूठी घोषणा की थी कि 2 लाख का कर्जा माफ 10 दिन में नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. बेरोजगारों को उन्होंने धोखा दिया. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 51 हजार देने का वादा किया था. वचन पत्र में कहा था कि पेट्रोल और डीजल की कीमत काम करेंगे. लेकिन कुछ नहीं किया.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

बजरंग सेना के कांग्रेस में विलय पर टिप्पणी : बजरंग सेना के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए और जूते चप्पल पहनकर हनुमान चालीसा का पाठ किया, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसके पहले इस संगठन का नाम आपने कहीं सुना है. इस संगठन की क्या कोई पहचान है. वह तो कांग्रेस के लोग समाचार में बने रहने के लिए इस तरह से लोगों को जोड़ लेते हैं. कमलनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री कौन होगा, यह तो जनता ही तय करेगी, इस पर कहा कि सही बात है. जनता ही तय करती है. पिछले 20 सालों से जनता ही तय कर रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही होंगे.

Last Updated : Jun 7, 2023, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.